सोनभद्र-: रेलवे के वाशिंग प्वाइंट कार्य में घटिया किस्म के ईट का प्रयोग, ठेकेदार अधिकारी की भूमिका संदिग्ध: सावित्री देवी

 सोनभद्र-: रेलवे के वाशिंग प्वाइंट कार्य में घटिया किस्म के ईट का प्रयोग, ठेकेदार अधिकारी की भूमिका संदिग्ध: सावित्री देवी

 87 total views

राकेश केसरी/चोपन

◆ केंद्रीय रेल मंत्री,जीएम, डीआरएम से हुई शिकायत

चोपन। केंद्र सरकार की ओर से रेलवे विभाग को अच्छी सुविधाएं देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन इन विकास कार्यों को पूरा करने वाले ठेकेदार और विभाग की अनदेखी कारण विकास कार्यों में कई तरह की कोताही सामने आ रही है। धनबाद डिविजन के पूर्व मध्य रेलवे चोपन अंतर्गत प्रीतनगर में चल रहे वासिंग प्वाइंट में कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा पूर्ण रूप से घटिया ईट का प्रयोग किया जा रहा है जल्दबाजी में आधा से ज्यादा कार्य करवा भी दिया गया है मौके पर जाकर देखा गया तो ईट आपस में चोट देते ही टूट जा रहा है साथ ही उसके बाद भी सब कुछ देख कर जिम्मेदार अधिकारी मौन कुंभकर्णी निद्रा में सो रहे है।महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने कहा कि इस मामले की जांच उच्च स्तरीय अधिकारियों से करवाने की मांग की है और जो भी कर्मचारी इस लापरवाही में शामिल है उसके खिलाफ कार्रवाई किया जाए इस मामले में शिक़ायत मेल व ट्वीट के माध्यम से पीएमओ कार्यालय, केंद्रीय रेल मंत्री,जीएम हाजीपुर, डीआरएम धनबाद को भेजा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *