Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

रेणुकूट। रोटरी क्लब रेणुकूट को उल्लेखनीय कार्यों के लिए मंडल में सर्वाधिक 13 पुरस्कार और 6 प्रशस्ति पत्र मिले हैं क्लब अध्यक्ष (2019-20)रोटेरियन विभव उपाध्याय ने बताया कि वाराणसी में आयोजित स्वरांजलि पुरस्कार 2019-20 वितरण समारोह में रोटरी मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया ग | अध्यक्ष ने बताया कि क्लब को बेस्ट गोल्डन क्लब का अवार्ड मिला जोकि अपने आप में किसी क्लब के लिए गौरव की बात होती है ,साथ ही साथ उन्होंने बताया कि अवॉर्ड फॉर डिस्टिक रोटरी फाउंडेशन चेयर के लिए पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर प्रमोद कुमार और अवार्ड फॉर गवर्नर शासन के लिए रोटेरियन शशि तिवारी ,बेस्ट सेक्रेटरी गोल्ड का अवार्ड रोटेरियन मनीष सिंह को दिया गया | इसके साथ ही साथ अवार्ड फार रोटरी बुलेटिन, अवॉर्ड फॉर रोटरी पब्लिक इमेज ,अवॉर्ड फॉर रोटरी कंप्यूटर एजुकेशन ,अवॉर्ड्स फॉर फ्री हेल्थ कैंप ,अवॉर्ड फॉर रोटरी फाउंडेशन ,अवार्ड फॉर 1००% रिटेंशन ,अवॉर्ड फॉर एडल्ट लिटरेसी , फॉर एंटी प्लास्टिक,अवॉर्ड फॉर नेशनल बिल्डर ,अवॉर्ड फार सेरिमनी दिया गया| इसके साथ साथ ही विशेष प्रशस्ति पत्र रोटरी क्लब रेणुकूट को दिए गए जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप, ट्री प्लांटेशन, प्रोजेक्ट डिस्ट्रिक्ट इन इवेंट्स, पोलियो प्लस प्रोग्राम ,कंट्रीब्यूशन इन पीएम केयर्स फंड कोविड-19, रोटरी वारियर्स का प्रशस्ति पत्र मिल| |इन सबके साथ ही साथ क्लब अध्यक्ष 2019-20 ने बताया कि यह सभी पुरस्कार सब के सहयोग से ही हासिल हो सका है |मीडिया को बताया कि रोटरी कलब रेनूकुट ,रेनुकूट की ऐसी शाखा है जो हमेशा समाज के लिए सेवा करने के लिए जानी जाती है|