किशन पाण्डेय/सोनभद्र
— कोर्ट एवम अधिवक्ताओ की सुरक्षा ब्यवस्था को पुख्ता करने हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
— सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा ब्यवस्था पर उठाया सवाल
सोंनभद्र। गत बुधवार को लखनऊ के एस सी एस टी कोर्ट में गोली बारी की घटना को लेकर सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के सभी न्यायालय व कोर्ट परिसरों एवम अधिवक्ताओ की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने हेतु प्रभावी कदम उठाने की माँग की है। श्री मिश्र ने लखनऊ कोर्ट की घटना की कठोर निंदा करते हुए इसे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सीधा हमला बताया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस की मौजूदगी में और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोर्ट के अंदर घुसकर हत्या जैसी घटना को अंजाम देना उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। उत्तर प्रदेश की पुलिस की घोर लापरवाही का इससे बड़ा प्रमाण नही हो सकता है। पुलिस अभिरक्षा में लगातार इस प्रकार की हत्याओं से आम आदमी दहशत में है। लखनऊ की घटना से उत्तर प्रदेश का अधिवक्ता समाज अत्यंत आक्रोशित व भयाक्रांत है। श्री मिश्र ने अपने पत्र में माननीय मुख्यमंत्री से माँग की है कि उत्तर प्रदेश के लापरवाह पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दंडात्मक कारवाई करते हुए कोर्ट व अधिवक्ताओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कृपा करें अन्यथा प्रदेश का अधिवक्ता समाज इस हेतु प्रदेश ब्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगा।