Loading

चिरंजीवी दुबे सोनभद्र

सोनभद्र। हर घर नल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने तथा पाइप लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई मार्गों की मरम्मत में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता जल निगम को जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि की जारी, बता दूं कि श्री महेन्द्र सिंह अधिशासी अभियन्ता उ०प्र० जल निगम ग्रामीण सोनभद्र के पर्यवेक्षण में जनपद में ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तर्गत राजकीय राजमार्ग संख्या एस०एच० 05 ए के कि०मी० 34.00 से कि०मी० 82.00 दोनों तरफ पाइप लाइन बिछाये जाने कार्य कार्यदायी संस्था एन०सी०सी० द्वारा किया जा रहा है किन्तु पाईप लाईन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मत नहीं कराया जा रहा। इसी प्रकार राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत निर्मित फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे पश्चिम की तरफ पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया गया, किन्तु पाईप लाईन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मत अभी तक नहीं कराया गया है, जिससे मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। 18 जून 2024 को इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई कि ग्राम बघुआरी, टोला ग्राम-गड़ौरा, विकास खण्ड राबर्ट्सगंज, जनपद-सोनभद्र में पाईप लाईन बिछाने का कार्य अभी तक नहीं किया गया है, जिससे उक्त ग्राम के निवासी हर घर नल योजना से वंचित है। उक्त के संबंध में श्री सिंह को प्रत्येक ग्रामों में हर घर नल योजना के अन्तर्गत पाईप लाइन बिछाने तथा पाइप लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मागों की मरम्मत कराये जाने हेतु अनेकों बार जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये जा चुके हैं, किन्तु निर्देशों के बावजूद श्री महेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता द्वारा उक्त कार्य नहीं कराये जा रहे हैं। जो श्री महेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता के पदीय कार्यों के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, अनुशासहीनता व आदेशों की अवहेलना का द्योतक है। कार्य के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता एवं आदेशों की अवहेलना बरतने के दृष्टिगत श्री महेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता, उ०प्र० जल निगम, ग्रामीण, सोनभद्र को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाती है।