सोनभद्र कार्यालय
रेणुकूट(सोनभद्र)। लायंस क्लब रेणुकूट, द्वारा वर्चुअल समर कैंप का आयोजन दिनांक 27 जून से 2 जुलाई तक किया जा रहा है । कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है 27 जून लाइन डॉक्टर पूनम बंका द्वारा हेल्थ फिटनेस , 28 जून को श्रीमती शशि पांडे व साधना गुप्ता द्वारा योगा एवं ब्यूटी टिप्स, 29 जून को श्रीमती रजनी दिवाकर द्वारा सलाद का डेकोरेशन, 30 जून को श्रीमती कल्पना शुक्ला द्वारा कुकिंग संबंधित जानकारियां, 1 जुलाई को श्रीमती ममता बंसल द्वारा केक मेकिंग एवं डेकोरेशन तथा 2 जुलाई को श्रीमती शोभा द्वारा जुंबा डांस के बारे में जानकारी दी जाएगी। सभी कार्यक्रम जूम एप पर समय 4:15 से शुरू होकर 5:30 बजे तक चलेंगे उक्त आशय की जानकारी फर्स्टलायनलेडी रेशू सक्सेना ने दी ।