Loading

म्योरपुर/राजाराम

सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत लिलासी गांव में एक अधेड़ व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे अधेड़ व्यक्ति घायल हो गया वहां मौजूद लोगों ने जब तक कुछ समझ नहीं पाते हमलावर वहां से भाग गया लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योर में इलाज के लिए भर्ती कराया स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामले की जांच में जुट गई बताते चले की पीडित वासुदेव 48 वर्ष पुत्र कैलाश निवासी लिलासी थाना म्योरपुर ने बताया कि सुबह घर से रोज की भांति टहलने निकले थे तभी घर से करीब दो किलोमीटर आगे पहले से बैठा रामेश्वर 57 वर्ष पुत्र लक्ष्मी निवासी लिलासी ने अचानक गर्दन पर वार कर दिया इस दौरान हमले कुल्हाड़ी पकड़ लिया कुल्हाड़ी हाथ से छुड़ाने के बाद उसने मेरे पैर पर दोबारा वार कर दिया जिससे मैं घायल हो गया इस जगह गिर गया पीछे से आ रहे लोग जब बचाने के लिए दौड़े तो वहां से रामेश्वर भाग गया वासुदेव ने बताया कि रामेश्वर ने वन भूमि पर कब्जा किया है उसे जमीन को मुक्त करने के लिए मैंने अधिकारियों के यहां प्रार्थनापत्र दिया था। वहीं म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया की दोनों आस- पड़ोस के रहने वाले हैं दोनों में किसी बात को लेकर आज विवाद हुआ है तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।