राजाराम/म्योरपुर
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत म्योरपुर ब्लाक परिसर के लैंपस में यूरिया खाद खत्म हो जाने से क्षेत्र के किसानों के समक्ष काफी नाराजगी उत्पन्न हो गई है मंगलवार को सुबह म्योरपुर लैंपस पर यूरिया खाद लेने आए लगभग 300 किसानों को मायूसी छा गयी पता चला कि यूरिया खाद खत्म हो गया है । यह सुनते ही किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया किसानों ने सहकारी पर्यवेक्षक पर यूरिया खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया और किसानों द्वारा लैंपस में हंगामा की सूचना सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तब किसानों को शांत कराते हुए कहा कि खाद जब आएगा तो लेने आना अगर कोई समस्या हो तो अधिकारियों को लिखित सूचना दीजिए और किसानों का कहना था कि इसके पूर्व में कालाबाजारी होती रही है किंतु सहकारी पर्यवेक्षक के खिलाफ न तो कोई जांच होती है ना कोई कार्रवाई होती है। और किसानों ने यह भी कहना था कि सोमवार को शाम को यूरिया उपलब्ध था तो मंगलवार को सुबह क्यों खत्म हो गया किसान माने तो गांव के किराना दुकानदार सभो सेठ साहू खाद ₹500 में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं विचारे किसान महकमे खाद लेने के लिए विवश हो जाते हैं ग्राम प्रधान हरि बलियारी व किसान हरिप्रसाद अमृतलाल, शिव शंकर प्रसाद, प्रदीप यादव, राजेश कुमार, रमेश प्रसाद, शिवप्रसाद इत्यादि। किसानों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस संदर्भ में सरकारी पर्यवेक्षक वालकेश्वर पटेल का कहना है कि यूरिया आया था लेकिन सब किसानों को बांटा जा चुका है तीन-चार दिन में आने की संभावना है यूरिया खाद आएगी तो किसानों को बांटा जाएगा।