सोनभद्र-: लोढी टोल प्लाजा पर जाम के कारण हुए 7 वर्षीय बालक कि मृत्यु कि हो मजिस्ट्रेटी जांच -(अनवर अंसारी)

 सोनभद्र-: लोढी टोल प्लाजा पर जाम के कारण हुए 7 वर्षीय बालक कि मृत्यु कि हो मजिस्ट्रेटी जांच -(अनवर अंसारी)

 100 total views

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। अपना दल एस सोनभद्र अनवर अंसारी जिलामहासचिव अल्पसंख्यक मंच निवासी पूरब महाल नइ मस्जिद रॉबर्टसगंज सोनभद्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ को रजिस्ट्री डाक एंव मुख्यमंत्री पोर्टल संदर्भ संख्या 40020023003471 एंव 40020023003469 पर अवगत कराया है कि लोढी टोल प्लाजा (ए०सी०पी०/ कम्पनी) के मैनेजर द्वारा आये दिन टोल खिड़कियों को बन्द करने के वजह से सात वर्ष के बच्चे कि हुई मौत के मामले मे मजिस्ट्रेटी जांच कि मांग कि। गौरतलब है कि लोढी स्थित टोल प्लाजा पर ए०सी०पी०/कम्पनी के मैनेजर उत्तम सिंह द्वारा 16 खिड़की होने के बावजूद भी सिर्फ दोनो तरफ से दो या तीन खिड़कियों को टोल लेने के लिए खोलते है जिससे कि आये दिन वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर जाम लग जाता है। जिसके वजह से 15.03.2023 को 7 वर्षीय बालक चाद बाबू की जाम में एम्बुलेन्स फसने के कारण दर्दनाक मौत हो गयी। मौत उस समय हुई जब उसके परिजन उसे दवा ईलाज के लिए एबुलेंस सिंगरौली से वाराणसी लेकर जा रहे थे। 7 वर्षीय अबोध बालक चांद बाबू की मौत के लिए जिम्मेदार ए०सी०पी०/ कम्पनी के मैनेजर उत्तम सिंह है। जिनके द्वारा एस0एच0 5ए पर लोढ़ी में अवैध रूप से स्थापित व संचालित टोल प्लाजा लगा हुआ है उसके बाद भी उक्त टोल प्लाजा पर आये दिन उनके द्वारा टोल की सारी खिडकीयों को नहीं खोला जाता है। जिससे बड़े पैमाने पर सड़क जाम होता है। चांद बाबू की लगातार नाजुक होती जा रही हालत से चिंतित परिजनों ने इस बात का भी भरपूर प्रयास किया कि किसी तरह से एंबुलेंस किसी अन्य टोल लाईन से निकल कर सोनभद्र के जिला अस्पताल तक ही पहुंच जाय, तो कम से कम बच्चे को चिकित्सकीय सुविधा मिल जाएगी और उसकी जान बच जाएगी। किन्तु ऐसा न हो सका और चांद बाबू की जिंदगी बचाने के लिए घंटो से लोढ़ी टोल प्लाजा के जाम में फंसी एंबुलेंस जिला अस्तपाल तक की मात्र लगभग 01 किमी की भी दूरी तय नहीं कर पायी और चांद बाबू अपनी जिंदगी का जंग हार गया। इसके बाद परिजन सड़क पर उतर गए। उक्त चांद बाबू की मौत के बाद या इस जैसी अन्य घटनाओं के कारण त्वरित न्याय / अपनी पीडा या व्यथा को जिम्मेवार ए०सी०पी / कम्पनी के कानों तक जू नहीं रेंगा पहुंचाने के लिए परिजनों द्वारा किया गया सड़क जाम स्थानीय प्रशासन पहुंची जिला प्रशासन के लाख प्रयास करने के बावजूद जाम नहीं खुल पाया इसके जिम्मेदार ए०सी०पी०/ कम्पनी के जिम्मेदार व्यक्तियों पर मजिस्ट्रेटी जांच कर उचित कार्यवाही कि जाए। अनवर अंसारी ने कहा कि जन भावनाओं को देखते हुए उचित कार्यवाही कर ए०सी०पी०/ कम्पनी के जिम्मेदारों पर जांच करा कर कार्यवाही करे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *