सोनभद्र-: लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ज्यूतेश का कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत

 सोनभद्र-: लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ज्यूतेश का कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत

 228 total views

सोनभद्र कार्यालय

ओबरा(सोनभद्र)। जनपद में विगत दिनों हुए समाजवादी लोहिया वाहिनी के गठन में जिलाध्यक्ष जुतेश गौतम को बनाए जाने से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में अपार हर्ष है। कार्यकर्ताओ ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ज्यूतेश गौतम का स्थानीय शारदा मंदिर पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना प्रारंभ कर दिया है, विधानसभा चुनावों में नौजवानों की अहम भूमिका को देखते हुए नौजवानों की भागीदारी को सुनिश्चित कर युवा प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करने पर बल दिया है। इसी क्रम में पार्टी में बेहद सक्रिय कार्यकर्ता ओबरा विधानसभा के मूल निवासी ज्युतेश गौतम का मनोनयन समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष के दायित्व पर किया है । श्री गौतम कहते है की समाजवादी पार्टी युवाओं को राजनीतिक क्षेत्र में एक बेहतर आया देने के लिए कटिबद्ध है जहां विभिन्न जाति वर्ग के लोगों का सम्मान और पद प्रतिष्ठा देने का समान रूप से काम किया जाता है प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव दिन और रात प्रदेश हित में कार्य कर रहे है, ऐसे कर्मठ योद्धा का सानिध्य मिलना पार्टी जनों के लिए गौरव की बात है वही वर्ष 2022 के विधानसभा में युवाओं की पहली पसंद के रूप में अखिलेश अपना स्थान बनाएंगे जिसके लिए लोहिया वाहिनी का एक-एक कार्यकर्ता संकल्पित है। निम्न तपके तक के लोगों को जोड़कर चलने वाली एकमात्र पार्टी समाजवादी पार्टी है। वहीं अन्य पार्टियों ने समाज को तोड़ने का कार्य किया है साथी ही द्वेष भावना से समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए गए दर्जनों योजनाओं को ध्वस्त करने का कार्य उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है। पुनः समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर जनहित की सभी योजनाओं को तत्परता से लागू कर प्रदेश के सभी वर्ग को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान प्रमुख रूप से छात्र नेता पवन यादव, पूर्व छात्र संघ महामंत्री अजीत कनौजिया, सोनु कुमार, गोपाल कनौजिया, अमर कुमार, सौरभ भारती, सत्येंद्र कुमार राहुल पवन दादा सुरज कुमार, मूकेश सिंह, अमरकांत, शैलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *