Loading

सोनभद्र कार्यालय

मीडिया से जुड़ी संस्थाओं ने व्यक्ति की शोक संवेदना

सोनभद्र। कई दशकों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले ओबरा से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र “उत्थान- पतन” के संस्थापक प्रधान संपादक रहे वयोवृद्ध पत्रकार तिलक राज भाटिया जी का शनिवार को वाराणसी एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गया। बताते चलें कि 93 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार तिलक राज भाटिया पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही सोनांचल के मीडिया कर्मियों में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं है। श्री द्विवेदी ने गत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को संबल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।
संप्रति उनके जेष्ठ पुत्र सतीश भाटिया वाराणसी से प्रकाशित एक एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के ऊर्जांचल ब्यूरो एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं, वहीं छोटे पुत्र आलोक भाटिया ओबरा में प्रमुख व्यवसाय एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सोनभद्र के जिला उपाध्यक्ष हैं।
वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध संपादक तिलक राज भाटिया के निधन पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास, इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट एवं कई अन्य पत्रकार संगठनों से जुड़े कलमकारों तथा उनके आत्मीय शोकाकुल जनों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।