Loading

● उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद का 16वॉ वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

● प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से सैकड़ों की संख्या में शिरकत किए पत्रकार

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के 16 वें वार्षिक समारोह के अवसर पर आयोजित सुरों की शाम व यू.पी.गौरव अलंकरण सम्मान समारोह एक होटल सभागार में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले 21 विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह, विशिष्ट अतिथि राजभाषा सलाहकार सदस्य – गृह मंत्रालय भारत सरकार विजय जायसवाल, व साहित्यकार नूतन सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षता भारद्वाज एसोसिएट के निदेशक विक्रम भारद्वाज ने किया। अतिथियों का स्वागत पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा व संपादक, द ट्रू मिरर काली शंकर उपाध्याय ने पुष्प गुच्छ , अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सुरों की शाम की शुरुआत लोकगायक चंद्रमोहन मस्ताना ने देवी गीत से किया उसके बाद भजन गायक सर्वेश लाल यादव ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। उसके बाद युवा गिटार वादक यश पवार ने भी अपनी कला का जौहर दिखाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुधीर सिंह ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता संमाज का प्रमुख अंग हैं। विशिष्ट अतिथि विक्रम भारद्वाज ने कहा कि पत्रकारों को अपनी भूमिका का निर्वहन बिना किसी दबाव के करना चाहिए। यू.पी.गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ पत्रकार डॉ कैलाश सिंह वाराणसी और मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी सोनभद्र (पत्रकारिता), राजेश अग्रवाल (उधोग), डॉ एम. के.गुप्ता (चिकित्सा), अंकिता (वास्तु शास्त्र), प्रोo ओम प्रकाश शर्मा (चिकित्सा), यश पवार (गिटार), राम नरेश नरेश (साहित्य), मोहिनी मिश्रा (संगीत), शिवानी सिंह (समाज सेवा), अंकिता वर्मा (चित्र लेखा), शशि कुमार (शिक्षा),चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव (समाजसेवा), चंदू अग्रवाल (फोटोग्राफी),डॉ मो.जफरुल्लाह (शिक्षा),लखन शर्मा पापे (संमाज सेवा), दिनमणि पांडये (ज्योतिष) को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्मानित होने वाले गणमान्य को यूपी गौरव अलंकरण सम्मान, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम और बुके देकर मंचस्थ अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था का परिचय डॉ दशरथ पवार तथा संचालन चक्रवर्ती विजय नावड़ ने किया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन हास्य शिरोमणि डॉ चकाचौंध ज्ञानपुरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, चंद्र मोहन शुक्ला, रवि कांत तिवारी, विनोद मिश्रा, रामपति पटेल, अजय कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार पाठक, रमेश चंद्र पांडये, रघुवीर सिंह, संतोष कुमार सिंह, राजीव गौतम, मुन्ना कसेरा, दिनेश यादव, राणा शेरू सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।