Loading

(किशन पाण्डेय)

पिपरी-: कौन कहता है आज के दौर में इंसानियत मर गयी है। सच तो ये है आज के दौर में भी हमारे भारत में बहुत से लोग हैं जिनमें इंसानियत जिंदा है। यह लेख पिपरी क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता व दुध्दी विधानसभा प्रभारी के लिए है जो आज प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार का योगदान देकर पून्य का कार्य किया है। बता दूं कि इस वक्त अपने भारत की हालत कोरोना जैसे घातक बिमारी के चलते कुछ ठीक नहीं है। इस संक्रमण से लोगों का चल रहे दिनचर्या पर कांपी प्रभाव पड़ा है लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया है प्रतिदिन कमा कर खाने वालों पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है। यहां तक की लोगों को पेट भरने के लिए भी सोचना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री नागरिकों के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। जिससे कोई व्यक्ति खाली पेट न सोए, प्रधानमंत्री व्दारा चलाये गये राहत कोष में उच्च वर्ग के लोगों व्दारा काफी मदत के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। जनपद सोनभद्र के वरिष्ठ नेता व विधानसभा प्रभारी राकेश पाण्डेय ने 50 हजार का योगदान देकर भारत का एक जिम्मेदार व्यक्ति होने का फर्ज निभाया है। आज श्री पाण्डेय ने इलाहाबाद बैंक व्दारा पीएम केयर फंड में 50 हजार का योगदान दिया। जिससे स्थानिय लोगों ने सराहना की। वहीं राकेश पाण्डेय ने औरों से अपील भी किया की इस वक्त देश को हमारी आवश्यकता है जिसमें हमें बढ़-चढ़ हिस्सा लेनी की आवश्यकता है।