Loading

रविंद्र पाण्डेय-(बीजपुर)

● बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सावन महीने में मीट मुर्गा की दुकानें जो रोड के अगल-बगल संचालित होते हैं उसे बंद कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन दिया

बीजपुर। हिंदू धर्म में सावन महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है उसमें लोग जलाभिषेक पूजन पाठ कांवर लेकर रोड से निकलते हैं सावन महीने में लोग अन्य जगहों से जल भरकर शिवालयों पर जलाभिषेक करते हैं इसलिए रोड पर गंदगी ना हो लोग स्वच्छता से पूजन पाठ जलाभिषेक कर ले इसके लिए पूरे सावन महीने भर 1 महीने रोड के अगल-बगल संचालित सभी मीट मुर्गा की दुकानों को बंद किया जाए इस अवसर पर उपेंद्र प्रताप सिंह संदीप गुप्ता दिनेश चंद गुप्ता सौरव कुमार गुप्ता मनीष यादव रितिक चौबे सोनू गुप्ता के साथ साथ बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे