Loading

राजाराम/म्योरपुर

सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम किरबिल में गोगल पुत्र सोबरन उम्र 65 वर्ष का पश्चिमी टोला गोदान बस्ती में बीज लेकर घर से आते समय पश्चिमी टोला रोड पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण मृत्यु हो गई मृतक के पुत्र कन्हैयालाल ने इस संबंध में लिखित सूचना दी इस संबंध में सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक काशी कुशवाहा हमराही आरक्षी प्रवीण राय, होमगार्ड मेराजुद्दीन, के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवाने दिया वही वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।