रामजीवान/बीजपुर
बीजपुर ,सोनभद्र। बाजार के बरिष्ट समाजसेवी और प्रतिष्ठित ब्यवसाई नाथीराम मंगला के विदाई समारोह में उनके चाहने वाले सुभचिंतको के आँखों से आँसू छलक पड़े। बेहद मिलनसार और हँसमुख स्वभाव के धनी नाथीराम मंगला और उनके सुपुत्र विकास मंगला बाजार के प्रतिष्ठित ब्यवसाई और अच्छे समाजसेवी रहे। पिछले काफी दिनों से मंगला परिवार दिल्ली में अपना उद्योग लगा कर वहीं पर शिप्ट हो गए हैं। इस बीच बीजपुर का कारोबार प्रभावित हो रहा था जिसके कारण अब वे बाजार से सारा काम धंधा बन्द कर अब दिल्ली में बस गए है।
इसी को देखते हुए सोमवार की शाम एक भव्य बिदाई समारोह का आयोजन रामलीला मैदान में किसी व्यवसाई के लिए पहली बार किया गया जिसमें बाजार सहित एनटीपीसी और आसपास के सम्भ्रांत लोगों ने मंगला द्वारा किये गए सामाजिक और धर्मिक कार्यो को याद कर भाउक हो गए। सैकड़ों लोगों ने वारी वारी से अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर बुके तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय सम्मान करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया।
इस अवसर पर मंगला परिवार अपने सुभचिंतको के प्रति आभार प्रकट करते हुए बीजपुर में बिताए अपने 36 साल के गुजरे पल को याद कर यहाँ के लोगों को कभी न भूलने और अपने हृदय में जगह देने की बात कह रुंधे कंठ लोगों से विदा लिए। इस अवसर पर परियोजना के रामकुमार मिश्रा, बीएस उपाध्याय, लल्लन सिंह, जशवंत सिंह, विश्वहिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री सतीश जी,नन्दलाल गौड़, बृजकिशोर गुप्ता, अनिल त्रिपाठी, उपेंद्र प्रताप सिंह, रवि गुप्ता, सुनील सिंह , रामधन अग्रवाल , प्रकाश चंद अग्रहरि, जयराम शर्मा, प्रेमचंद गुप्ता सहित क्षेत्र के तमाम मीडिया कर्मी और बजरगं दल बिश्व्हिन्दू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में महिला पुरुष बच्चे बाजार के सम्भ्रांत ब्यवसाई उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन धनन्जय शर्मा ने तो कार्यक्रम का सफल आयोजन बजरंगदल जिला संयोजक सन्दीप गुप्ता ने शानदार तरीके से सम्पन्न किया।