Loading

किशन पाण्डेय/सोनभद्र

— व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में जिला अध्यक्ष ने उठाए कई सवाल

सोनभद्र। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गई । इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं के संदर्भ में व्यापक विचार विमर्श किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा की नगर में हीरोइन की बिक्री व्यापक पैमाने पर की जा रही है जिससे एक और जहां युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है वहीं दूसरी ओर नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है । उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग नाजायज तरीके से अतिक्रमण किए हैं वह अतिक्रमण हटे लेकिन उन्हें पहले जीविकोपार्जन के लिए कोई स्थान निर्धारित किया जाए। पुलिस प्रशासन से मांग किया कि सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन लोगों की मृत्यु हो रही है यातायात जागरूकता हर महीने चलता रहे जिससे लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दिया जा सके। उन्होंने पुलिस को भरोसा दिलाया कि इस कार्य में हमारा व्यापार संगठन भी पूरा पूरा सहयोग करेगा। साइबर अपराध और धोखाधड़ी के मामलों में बेतहाशा वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि इसकी रोकथाम के लिए हर थानों पर साइबर सेल स्थापित किया जाए। उन्होंने व्यापारियों की स्वयं सुरक्षा हेतु असलहे की लाइसेंस प्रक्रिया को सरलीकृत किए जाने की भी मांग की। बैठक में मुख्य रूप से प्रितपाल सिंह, विनोद कुमार जालान, राजेश मिश्रा, प्रशांत जैन, जसकीरत सिंह, अभिषेक गुप्ता,संजय सिंह, कृष्णा सोनी, मोहम्मद परवेज, इश्तियाक अहमद, बलकार सिंह, तजिंदर पाल सिंह, अमित केसरी, रमेश सिंह, अजय बहादुर सिंह, शिवम केसरी, प्रतीक केसरी, आशुतोष पांडेय, अमित अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।