Loading


अर्पित दुबे कर्मा केकराही सोनभद्र
9506327909

सोनभद्र। आज जब पूरा क्षेत्र नवरात्री के पावन पर्व का आनन्द ले रहा था उस समय बकाही के रहने वाले शशांक पांडेय जी को पता चलता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही के पास रोड पर कोई अनजान व्यक्ति बेहोसी की हालत में रोड पर पडा है,बिना देर किये पांडेय जी द्वारा वहाँ पहुँच कर केकराही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और डायल100 पर सूचित कर उपचार प्रारम्भ कराया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर की बात पर पांडेय जी ने लोढ़ी तक जाना का जिम्मा लिया और एम्बुलेंस की सहायता से रात के 10बजे जिला अस्पताल पर मरीज को पहुंचा कर मरीज के होश में आ जाने तक वहाँ उपस्थित रहे।इस दौरान मुख्य रूप से आकाश जी,सुनील जी,अभिषेक जी के साथ कई लोग उपस्थित थे।