किशन पाण्डेय/सोनभद्र ब्यूरो
• हिण्डालको के मुखिया समीर नायक ने भी किया रक्तदान, तो वही दिलीप दुबे ने किया 59वीं बार रक्तदान
रेणुकूट। जनपद सोनभद्र में नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट्स के कैंपेन संवेदना-2 के अंतर्गत हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट व प्रयास एक मुहिम जिंदगी बचाने की रक्तदाता समूह द्वारा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हिण्डाल्को रेणुकूट के मनोरंजनालय हॉल में किया गया। संवेदना-2 के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में 16 मार्च से 30 मार्च तक शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के 94 वें शहादत दिवस पर 2400 रक्तदान शिविरों के माध्यम से डेढ़ लाख यूनिट्स ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है इस कैंपेन का राष्ट्रीय प्रोजेक्ट डायरेक्टर हिंडालको में कार्यरत दिलीप दुबे को बनाया गया है। हिण्डाल्को में आयोजित रक्तदान शिविर में 105 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया वहीं 138 रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस रक्तदान शिविर में वनिता समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

रक्तदान शिविर का शुभारम्भ संस्थान के मुखिया समीर नायक, क्लस्टर एच आर हेड जसबीर सिंह, ईआर हेड अजय सिन्हा, सिक्योरिटी हेड कर्नल रोहित कुमार शर्मा हिण्डाल्को हॉस्पिटल की सीएमओ डॉ नीलम त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया इस अवसर पर समीर नायक ने कहा कि हिंडालको व प्रयास रक्तदान समूह मिलकर समाज को रक्तदान करने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा हैं।

इसी मिशन के अंतर्गत यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह ने कहा कि यह समाज के लिए बहुत सराहनीय पहल है इससे अधिक से अधिक कर्मचारियों को जुड़ना चाहिए। एचआर हेड अजय सिन्हा ने कहां कि रक्तदान सभी को करना चाहिए इससे किसी भी प्रकार का कोई हानी नहीं है बल्कि नया रक्त बनता है यही नहीं इस रक्तदान से हम किसी की जिंदगी को बचा सकते है शिवम् लहरी ने कहां रक्तदान महादान है।

इसमें हम युवाओं को आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, इंटक के देवेंद्र कुमार शुक्ला ने कहां कि रेणुकूट में प्रयास फाउंडेशन द्वारा कई जिंदगियों को बचाया जा चुका है जिससे हम सभी को ऐसे मुहिम से जुड़कर रक्तदान करना चाहिए जिससे सही जगह रक्त को दिया जा सके। इस रक्तदान शिविर में समीर नायक, कर्नल रोहित शर्मा रोहित गुरिजाला आदित्य बर्मन संजीव कुमार संजय सिंह, शिवम लहरी सहित कई लोगों ने रक्तदान किया इसके साथ ही प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप दुबे ने अपना 59वां रक्तदान किया।

वहीं कपल रक्तदान करने वालों में सुनीता अमित शर्मा, प्रियदर्शनी सुभाशीष चक्रवर्ती, शिखा बिपिन सिंह, सुशीला पारस नाथ, नीलम उमेश मौर्या, अर्चना संजीव अग्रवाल, बबिता बृजेश चौहान, रेखा जय प्रकाश कुशवाहा, मालिनी हिमांशु पांडेय, ममता गोपाल सिंह , सुशीला नवीन सैनी रहे। साथ ही वनिता समूह की तरफ से मनीषा सिंह, सोनाली दास, अनुपम सिंह, पूनम श्रीवास्तव, कंचन सोनी, सारिका सिंह, रानी सिंह, सुरभि, प्रियंका सिंह, प्रियंका पाठक आदि महिलाओं ने पहली बार रक्तदान कर मिशाल पेश की।

जिसके लिए उन्होंने अपनी कॉर्डिनेटर श्रीमती राजश्री वर्मा को अपना अपना प्रेरणास्रोत बताया, साथ ही बड़ी संख्या में हिंडालको कर्मचारी व नगर वासियों ने बढ़-चढ़ कर शामिल हुए। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एचआर हेड अजय सिन्हा एवं शिवम लहरी व प्रयास फाउंडेशन के तरफ से अमित चौबे, अम्बिका गुप्ता, आशीष शुक्ल,सन्दीप शाह, बिपिन सिंह, रीना, वंदना,नीलम का विशेष योगदान रहा।