सोनभद्र-: शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी के तत्वाधान में कवि एवं विचार गोष्ठी और पुस्तक का हुआ विमोचन

 सोनभद्र-: शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी के तत्वाधान में कवि एवं विचार गोष्ठी और पुस्तक का हुआ विमोचन

 342 total views

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

● अमर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि उपरांत हुई गोष्ठी

सोनभद्र। जनपद के ग्रामीण अंचल स्थित करारी में शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट के बैनर तले मंगलवार को अमर शहीद सुखदेव राजगुरु और भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष में विचार एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उन्हें शत शत नमन किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर जी की अध्यक्षता में आयोजित विचार व कवि गोष्ठी में पंडित ओम प्रकाश त्रिपाठी, पारसनाथ मिश्र, मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, रामनाथ शिवेंद्र, सुशील राही आदि साहित्य मनीषियों द्वारा अमर बलिदानियों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके देश प्रेम की भावना को अपने अंदर समाहित करने की उपस्थित जनों से अपेक्षा की गई। संचालन सुप्रसिद्ध गीतकार जगदीश पंथी ने किया।

इस दौरान गीतकार ईश्वर बीरागी ने मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की फिर क्या गीतकार दिवाकर द्विवेदी मेघ, दिलीप सिंह दीपक, अमरनाथ अजेय, सरोज सिंह सरोज, जयराम सोनी, अशोक तिवारी, अब्दुल हाई, सोन साहित्य संगम के संयोजक कभी राकेश शरण मिश्र, अमरेंद्र प्रोत्सायन, पारस नाथ मिश्रा, विजय विनीत और आयोजक कवि प्रदुम त्रिपाठी आदि ने एक से बढ़कर एक रचनाएं पढ़कर लोगों को सराबोर कर दिया। अवसर पर कवि अमरनाथ अजय की पुस्तक धूप लौट आने तक का अतिथियों द्वारा विमोचन भी किया गया। सभी साहित्य मनीषियों का शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी के संस्थापक प्रदुम्न त्रिपाठीद्वारा अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर तथा उन्हें पुस्तिका एवं लेखनी भेंट कर सम्मानित किया गया इस मौके पर सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद चौबे, हरिशंकर तिवारी वेद मणि त्रिपाठी, फारूक अली, मोहन तिवारी आदि गणमान्य जनों का भी न्यास की ओर से सम्मान किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *