Loading

रामप्रवेश गुप्ता बीजपुर

बीजपुर(सोनभद्र)। स्थानीय ग्राम पंचायत के टोला शांतिनगर की बावली में लंबे समय से डेरा डाले मगरमच्छों के हमले से लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि 20 वर्ष पहले बनी यह बावली अब जर्जर होकर ध्वस्त होने के कगार पर है इसी में दस साल पहले बाढ़ के दौरान भटक कर कहीं से एक छोटा मगरमच्छ आया धीरे धीरे यह अब लगभग सात फिट का हो गया है। बताया जाता है कि एक मांदा और एक नर के अलावा एक बच्चा कुल तीन की संख्या में ये मगरमच्छ बस्ती के बीचों बीच कभी बकरी कभी गाय को अपना निवाला बना रहे हैं।बताया गया कि इसी बावली से थोड़ी दूर एक प्राथमिक विद्यालय है जहाँ पर बच्चों के आने जाने का रास्ता भी इसी बावली से होकर जाता है।बावली के बगल में कई दुकान है जहाँ पर बस्ती के बच्चे बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष समान लेने आते रहते हैं। गनीमत यही है कि अभी तक मगरमच्छ ने इंसान को अपना शिकार नही बनाया है। ग्रामीण काशीनाथ गुप्ता, सूरज मनी, रामावतार, मुकेश,अनिल,अरबिन्द सहित अनेक लोगों ने बताया कि शुक्रवार की शाम बस्ती के शालिक राम गुप्ता की बकरी को बावली के बाहर आकर मगरमच्छ ने खींच कर अपना निवाला बना लिया आगे ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले भी यह मगरमच्छ गाय बकरी बैल और कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है। लोगों ने पूर्व डीएफओ सहित ग्राम प्रधान को लिखित जानकारी देकर बावली से मगरमच्छ को हटाने की मांग की लेकिन मौके पर आये वनकर्मियों ने संसाधन का अभाव बता हाथ खड़े कर दिए जिससे बस्ती में आबाद रहवासी दहशत में हैं।रेंजर राजेश सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान बावली से पानी निकाल दें तो हम उसको रेस्क्यू कर बाहर ले जाकर छोड़ देगें। पर ग्राम प्रधान बीजपुर को सूचना देने के बाद भी इतनी फुरसत नही है कि इस विकराल समस्या की ओर ध्यान दे सकें वे शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने उच्चधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग किया है की अतिशीघ्र उक्त मगरमच्छ को बौली से हटाया जाए।