Loading

रविंद्र पाण्डेय/रामप्रवेश गुप्ता

बीजपुर( सोनभद्र)। बीजपुर पुलिस ने शुक्रवार को तीन अलग-अलग मामलों में विवाद करने के आरोप में 7 लोगों को पकड़कर 151/107/116 सी आर पी सी के तहत शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मामला एक दूसरे के घर पर कंकड़ फेंकने का था जिसमें रामबली पुत्र रामनंदन व अवधेश पुत्र हरिदास निवासीगण पुनर्वास प्रथम, का चालान किया गया। दूसरा मामला जमीनी विवाद का था जिसमें मदन यादव पुत्र बाबूराम यादव, राज नारायण पुत्र स्वर्गीय रूपचंद,उमेश कुमार यादव, उदित कुमार यादव, पुत्र गण राजनारायण यादव निवासी जरहां बीजपुर, का चालान किया गया जबकि तीसरे मामले में भोला जायसवाल पुत्र शुभलाल जायसवाल निवासी पिंडारी को चालान किया गया।