म्योरपुर /राजाराम
सोनभद्र। म्योरपुर विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सेमरीडाँड़ में शनिवार को शारदा संगोष्ठी तथा वार्षिकोत्सव “उड़ान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इको क्लब के बच्चों द्वारा वर्ल्ड वाटर डे पर लघुनाटिका की प्रस्तुति की गई।

छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,नशामुक्ति नाटक,होली गीत सभी के द्वारा खूब सराहा गया। मेधावी,निपुण बच्चों,शत प्रतिशत उपस्तिथि, इको क्लब सदस्यों को प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।आयोजन में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बेलवादह सुरतिया देवी,प्रधानाध्यापिका रीना,सहायक अध्यापक अमरजीत,पंचायत विभाग के प्रबुद्ध जन परमेश्वर शर्मा,श्वेता,अरविंद,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष फूलकुमारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।