सोनभद्र-: शारदीय नवरात्र गुरुवार से, सज गए बाजार बड़ी रौनक, लोगों ने की पूजा पाठ के सामानों की खरीदारी

 सोनभद्र-: शारदीय नवरात्र गुरुवार से, सज गए बाजार बड़ी रौनक, लोगों ने की पूजा पाठ के सामानों की खरीदारी

 222 total views

संवाददाता- मुकेश सोनी

सोनभद्र। शारदीय नवरात्र गुरुवार से प्रारम्भ हो रहा है। पर्व को लेकर किरबिल के बाजारों में भीड़भाड़ रही। गत वर्ष की अपेक्षा पूजा सामग्री से लेकर मेवा, मूगफली, नारियल, चुनरी अन्य के दाम बढ़ गए हैं। बावजूद इसके लोगों ने पूजा सामग्री, मेवा, फल-फूल, वस्त्र, नारियल-चुनरी आदि सामानों की खरीददारी जमकर की।आज से नौ दिन का व्रत शुरू हो जाएगा।
नवरात्र में लोग घरों में कलश स्थापित कर नौ दिनों तक पूजन अर्चन करते हैं। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कलश बैठाने वाले घर को साफ सफाई कर ठीक कर लिया गया है। श्रद्धालु पूजा पाठ की सभी व्यवस्था कर लिए हैं। पुरोहितों व कर्मकान्डी ब्राह्मणों को कलश स्थापना कराने के लिए आमंत्रित कर दिया गया है। पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। कलश स्थापित कर नौ दिनों तक व्रत रखने वाले लोग पूरी तैयारी कर लिए हैं। किरबिल चौराहे पर स्थित अवधेश कुमार कनौजिया ने बताया कि सभी सामानों के दाम बढ़ गए हैं। परन्तु दुकानदारी पर कोई असर नहीं है। लोग पर्व के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *