सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय
शाहगंज/सोनभद्र। स्थानीय नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के 136 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव मोहम्मद सेराज हुसैन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब जब कांग्रेस कमजोर हुआ है देश पर संकट आया है। आज किसानों पर संकट आ गया है। किसान तड़प रहा है। देश का प्रधानमंत्री सो रहा है ऐसे प्रधानमंत्री अब तक नहीं देखा गया।एक समय था चाहे देश का प्रधानमंत्री हो या उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री हो चाहे मंत्रिमंडल का कोई मंत्री हो,तत्काल मंत्रिमंडल का बैठक बुलाकर जनता हित में निर्णय लिया जाता था। आज जनता ही के बारे में छोड़ दीजिए अब सीधे उन पूजीपतियों उनके घर के बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर जाना वाजिब समझ रहे हैं लेकिन किसान कितने दिन से अनशन में बैठे धरने पर बैठे हैं कोई पूछने वाला नहीं है। यह भाजपा का राज है।
इस मौके पर राहुल सिंह पटेल, पंकज कुमार मिश्रा, महबूब खान, सीमा पटेल,शैलेंद्र सिंह, इनाउलहक सहित दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।