सोनभद्र-: शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता, उनका समाज के प्रति कर्तव्य ताउम्र बना रहता है: बीएसए

 सोनभद्र-: शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता, उनका समाज के प्रति कर्तव्य ताउम्र बना रहता है: बीएसए

 237 total views

दुध्दी। 24 मार्च,बुधवार को बीआरसी, दुद्धी परिसर में होली मिलन समारोह मदनोत्सव 2021 एवं सेवानिवृत हो रहे चार शिक्षकों का विदाई कार्यक्रम बड़े ही भावपूर्ण एवं भव्य अंदाज़ में सम्पन्न हुआ।बेसिक शिक्षा परिवार, दुद्धी की मेजबानी में जनपद सोनभद्र के शिक्षकों व अधिकारियों के आतिथ्य सत्कार की एक नयी परिपाटी देखने को मिली।साथ ही समूचे जनपद में एकता,भाईचारे व सद्भाव का संदेश भी इस कार्यक्रम के द्वारा दिया गया।इस अनूठे कार्यक्रम के आयोजन हेतु वैधानिक अनुमति आवश्यक थी।इसके लिए स्थानीय प्रशासन से सदानन्द मिश्र,जितेन्द्र चौबे,सुनील पाण्डेय आदि ने काफी तत्परता के साथ प्रयास किया व अनुमति पत्र के साथ कार्यक्रम की वैधानिक मंजूरी ली।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।इसके बाद सरस्वती वंदना में शिक्षक जितेंद्र चौबे व अरुण राय के द्वारा युगल स्वर में माँ शारदे… गीत पर सभी अतिथिगण भावविभोर हो गए।इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक सर्वश्री दीपनारायण पाण्डेय,शाहनवाज,उषा चतुर्वेदी, अंजुम आरा के विदायी समारोह में मुख्य अतिथि बीएसए डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता बल्कि वह समाज के प्रति उत्तरजीवी होता है।समाज सदैव शिक्षक के अभिमुख होता है।शिक्षक के सामाजिक दायित्व कभी समाप्त नहीं होते।चारों सम्मानित शिक्षकों को एक नई ऊर्जा व नयी जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं ! साथ ही आप सभी शिक्षकों से आवाहन करता हूँ कि शीघ्रातिशीघ्र प्रेरणा लक्ष्यों की पूर्ति कर जनपद सोनभद्र का नाम रोशन करें तब हमारे लिए यह मदनोत्सव सार्थक सिद्ध होगा।आगे डॉ0 पटेल ने शिक्षकों के अनुरोध पर एक बेहद मधुर होली गीत की सुंदर प्रस्तुति दी।अति विशिष्ट अतिथि श्री मनीष शुक्ल (वित्त एवं लेखाधिकारी) ने कहा कि यह समय बड़ा भावुक होता है जब कोई सेवानिवृत्त होता है।आशा है आप एक नयी पारी की शुरुआत एक नयी ऊर्जा के साथ करेंगे।विशिष्ट अतिथिगण में सर्वश्री उदयचंद राय बीईओ घोरावल, रमाकांत राम बीईओ रॉबर्ट्सगंज, मुकेश कुमार बीईओ चोपन,एसपी सहाय बीईओ म्योरपुर, अमित दुबे बीईओ नगवा एवं बीईओ दुद्धी आलोक यादव की गरिमामय उपस्थिति रही।अन्य शिक्षा क्षेत्र से आये अतिथियों में सर्वश्री अशोक सिंह(जिलाध्यक्ष प्रा0शि0संघ), शिवम अग्रवाल(जिलाध्यक्ष, यूटा),अखिलेश मिश्रा मण्डल संयोजक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, अशोक त्रिपाठी जिला संयोजक रा0शैक्षिक महासंघ एसआरजी गण विद्यासागर, संजय मिश्रा एवं विनोद कुमार का स्वागत स्थानीय वरिष्ठ शिक्षकों ने किया।इसके बाद एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा शिक्षक कलाकारों अंतरराष्ट्रीय तबला वादक श्री गणेश राय व दिनेश त्रिपाठी की जुगलबंदी में समां बांध दिया।इस अवसर पर शिक्षक सदानन्द मिश्र ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इसके साथ ही बीएसए महोदय से शिक्षकों की पदोन्नति हेतु शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने की भी मांग रखी जिस पर बीएसए महोदय द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।अंत में अतिथियों व शिक्षकों ने भोजनोपरांत एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर आपसी प्रेम,सद्भाव व भाईचारे के प्रतीक पर्व होलिकोत्सव की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शकील अहमद,शैलेश मोहन,जयंत त्रिपाठी,संतोष सिंह,धर्मेंद्र सिंह,श्यामबिहारी चौधरी,राजकमल यादव, यशवंत सिंह,अवधेश कन्नौजिया,मनोज जायसवाल,चंद्रेश मौर्य,विवेक पाण्डेय,विवेक शांडिल्य,निरंजन,दिलीप,लल्लूराम,विष्णु दयाल यादव,हिमांशु मिश्र,दीपक राय, सर्वेश त्रिपाठी, रविकांत पाण्डेय,राकेश शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, बृजेश मौर्य,उज्ज्वल,भोलानाथ,आशुतोष, आशीष वैश्य,रामसूरत,बिहारी लाल,प्रियंशा यादव,शगुफ्ता बानो, अंजलि साहू,विभा, सरिता आदि की सराहनीय उपस्थिति रही।मंच संचालन जितेंद्र चौबे व अविनाश गुप्ता ने प्रभावी ढंग से किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *