सोनभद्र-: शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, सच्चा कर्मयोगी होता है-(हरिवंश कुमार)

 सोनभद्र-: शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, सच्चा कर्मयोगी होता है-(हरिवंश कुमार)

 237 total views

दुध्दी। शनिवार को बीआरसी,दुद्धी में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान एवं होली मिलन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास व रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि बीएसए श्री हरिवंश कुमार ने विशिष्ट अतिथियों खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर एस0 पी0 सहाय व खण्ड शिक्षा अधिकारी, दुद्धी श्री आलोक कुमार के साथ सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इसके बाद सेवानिवृत्त हो रहे वरिष्ठ शिक्षकों सर्वश्री रविशंकर पाण्डेय,जितेन्द्र त्रिपाठी शिवनारायण पाण्डेय,गणेश मौर्य,विश्वनाथ मेहता,आशमा खातून को सम्मानित किया गया।सजे बाद शिक्षक राजेश शाक्य द्वारा सरस्वती वंदना तत्पश्चात छोटे बच्चों द्वारा होली के एक से बढ़ कर एक रंगारंग प्रस्तुतियों एवं दिनेश त्रिपाठी जी की टीम द्वारा ग़ज़ल तथा विष्णु दयाल यादव जी द्वारा होली गीत से वातावरण खुशनुमा हो गया।

कार्यक्रम में के संगठनों के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों के आने से शिक्षकों में उत्साह की लहर थी।इस अवसर पर शैलेश मोहन,संजय मिश्रा(एस0 आर0 जी0), अशोक त्रिपाठी,अखिलेश,अखिलेश गुंजन,सूर्यप्रकाश, साधना सारंग,जितेंद्र चौबे,सुनील पाण्डेय,सदानन्द मिश्र,भोलानाथ,शीतल दहलान,स्वाति झा,अविनाश गुप्ता,शकील अहमद,राजेश पाण्डेय,पुष्पराज सिंह,दिनेश त्रिपाठी, विष्णु दयाल यादव,कर्मपाल सिंह,वीरेंद्र बहादुर, तत्सत तिवारी,मुसई राम,गलर राम भास्कर, राकेश शर्मा, विजय गुप्ता, अरुण राय,प्रवीण द्विवेदी, अरुण कुशवाहा आदि उपस्थित थे।शिक्षक सदानन्द मिश्र ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता व जितेन्द्र चौबे ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *