सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय
• राम अनुज धर द्विवेदी सदस्य जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के सदस्य ने किया सम्मानित
• कार्यक्रम आयोजक चन्द्र शेखर पाण्डेय के द्वारा किए गए सम्मान के क्रम में अजय गिरि को किया गया सम्मानित
सोनभद्र। घोरावल तहसील क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धाम शिवद्वार के पुजारी को शनिवार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान विगत दिनों हुई जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता महुआंव पाण्डेय में हुए क्रिकेट मैच में हुए सम्मान के क्रम में किया गया। कार्यक्रम के आयोजक चन्द्र शेखर पाण्डेय के निर्देश के क्रम में समिति के सदस्य राम अनुज धर द्विवेदी द्वारा किया गया। अजय गिरि का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र प्रदान कर शिवद्वार धाम परिसर में सम्मान किया गया। बताते चलें कि जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र से आए तमाम गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम में शामिल न हो पाने की दशा में आयोजन समिति के सहमति से श्री गिरि को आज सम्मानित किया गया। अजय गिरि द्वारा आयोजन समिति को अपनी शुभकामनाएं दी और समिति के आयोजक चन्द्र शेखर पाण्डेय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस क्रिकेट प्रतियोगिता से ग्रामीण इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।