सोनभद्र-: शीत लहर के मद्देनजर हिंडालको ने रेणुकूट में अलाव जलाने हेतु वितरित की लकड़ी

 सोनभद्र-: शीत लहर के मद्देनजर हिंडालको ने रेणुकूट में अलाव जलाने हेतु वितरित की लकड़ी

 470 total views

सोनभद्र कार्यालय/7007307485

रेणुकूट। रेणुकोट नगर में सर्दी अपने चरम पर है। लगातार बढ़ रही शीतलहर के कारण नगर की जरूरतमंद जनता ठंड में ठिठुरने को बेबस है। हिंडाल्को हमेशा से नगरवासियों एवं आसपास के रहवासियों के हित के लिए तत्पर रहता है। इसी क्रम में हिंडालको प्रबंधन की ओर से नगर के अनेक स्थानों पर अलाव जलाने हेतु लकड़ियों का वितरण किया गया है।

हिंडाल्को प्रबंधन द्वारा रेनुकूट चौराहा, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, पेट्रोल पंप के दूसरी तरफ, कैंप ऑफिस गेट के सामने, पुलिस चौकी रेणुकूट के नजदीक, राधा कृष्ण मंदिर के पास, रेमंड शॉप के नजदीक, चाचा कॉलोनी स्थित अस्पताल के पास, अतिथि प्लाजा के नजदीक, अंजलि इलेक्ट्रॉनिक, सिनेमा हॉल के सामने, ई एस आई हॉस्पिटल समेत अन्य कई स्थानों पर लकड़ियों का वितरण किया गया है

जिससे इस भीषण ठंड में जरूरतमंद इसके प्रकोप से बच सकें। लकड़ियों को वितरण हिंडाल्को नगर प्रशाशन की तरफ से सुरक्षा विभाग के धीरेंद्र सिंह राठौर की देखरेख में किया है। प्रबंधन का कहना है कि आगे भी इसी प्रकार से सर्दी को देखते हुए अलाव जलाने के लिए लकड़ियां वितरित की जाएंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *