म्योरपुर (संवाददाता राजाराम)
सोनभद्र। दशहरे के बाद श्री रामलीला समिति के पदाधिकारी एवं पात्र गण हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 नवम्बर को रामलीला प्रांगण में इकट्ठा हो कर खानपान व्यवस्था किया गया जिसमें बाटी, चोखा, पनीर, पुलाव, दाल, सलाद आदि का व्यवस्था किया गया था जिसमें सभी पदाधिकारी इकट्ठा होकर सफल बनाया वही हमारे श्री रामलीला समिति के पदाधिकारी श्री सुनील कुमार अग्रहरि कोषाध्यक्ष ने रामलीला समिति के सभी रिकॉर्ड आय – ब्यय दिखाते हुए बचत का रिकॉर्ड दिखाया उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा ईश्वर ज्यादा बचत हुआ है इसमें श्री रामलीला समिति के पदाधिकारी एवं पात्र गणों ने सुनते ही खुशी जाहिर की और तालियां बजाकर कोषाध्यक्ष का उत्साहवर्धन किया वही रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री रामदयाल प्रजापति ने खुशी जाहिर करते हुए कोषाध्यक्ष को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि हर वर्ष हम लोग रामलीला खेलते हैं हमारे क्षेत्र के छोटे-बड़े युवक इस स्टेज पर पहुंचकर अपने कलात्मक को दिखाते हैं और उनका उत्साह रामलीला के प्रति समर्पित रहता है जिससे स्टेज पर पहुंचकर अपने विचार व बोलने सीखते हैं लोग किसी समय भी किसी वक्त भी नीह संकोच हो कर स्टेज पर बोल सकते हैं यही साहस उनके लिए आगे के लिए काम देगा
और अध्यक्ष जी ने यह भी कहा कि इसी तरह से अगर हम लोग को सहयोग मिलता रहे तो हर वर्ष हम लोग का रामलीला इसी तरह से होता रहेगा। वहीं बीजेपी के आए जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार ने भी यह कर्तव्य को सुनते और देखते हुए काफी खुशी जाहिर की। वही डायरेक्टर कमलेश कुमार मिश्रा, मुख्य कार्यवाहक मान रूप गोड़, मीडिया प्रभारी राजाराम, अरुण कुमार सोनी, सह मीडिया प्रभारी नितेश कुमार सोनकर, व्यवस्थापक भोला सोनकर, सुवेग सिंह राजकुमार, पर्यवेक्षक अखिलेश कुमार अग्रहरी, सचिव राकेश कुमार, सहकोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा, मंत्री राजेश कुमार प्रजापति आदि पदाधिकारी एवं पात्र गण मौजूद रहें।