Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। स्थानीय श्रीराम जानकी वाटिका में आयोजित एक भव्य समारोह में किडजी माउन्ट लिटेरा जी स्कूल का7वाँ वार्षिकोत्सव हर्षील्लास से मनाया गया । विद्यालय के डायरेक्टर आनंद पाण्डेय एवं सवित्री पाण्डेय ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डा दया शंकर मिश्रा का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम भेंट करके स्वागत किया । विद्यालय प्रबंधक आशुतोष पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। तत्पश्चात् दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भारतीय संस्कृति एवं परम्परानुसार विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके हुआ। वार्षिकोत्सव पंचमहाभूत शीर्षक पर आधारित था, जिसमें यह दर्शाया गया है कि मनुष्य प्रकृति की संरचना है। यह प्रकृति पंचतत्वों- पृथ्वी, जल, पावक, गगन, समीर से संचालित होती है। इनका संतुलन ही मनुष्य के जीवन के संतुलन को बनाए रखता है। इसी को आधार मानकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमशः पंचमहाभूत तत्वों के मूल्य को नृत्य नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने पौराणिक कथाओं के साथ-साथ मानव जीवन में प्रकृति के मूल्य को दर्शाया। बाल कलाकरों द्वारा दर्शकों को यह सीख दी गई कि हम प्रकृति की और प्रकृति हमारी धरोहर है इसका दोहन न होने दें। पर्यावरण के संरक्षण में अपना योगदान दें। भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने के लिए पौराणिकता को आधार मानकर मंचन किया गया। कलात्मक प्रस्तुति में विद्यार्थियों की शास्त्रीय सामूहिक नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों के मन को मोह लिया। संपूर्ण विद्यालय उत्सव के भावों से ओतप्रोत रहा। प्रिसिन्पल श्रीमती मंजू शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विद्यालय की प्रगति व विद्यार्थियों की अनेकानेक गतिविधियों को दर्शाया गया। कक्षा चार के छात्र हर्षित एवं टीम ने शेक्सप्रियर पर नाटक प्रस्तुत किया ।छोटी छोटी बच्चीयों ने महाराष्ट्र का प्रसिद्ध लवणी नृत्य मै कोल्हापुर से आयी की प्रस्तुति की । बच्चो ने मार्शल आर्टस का सुन्दर तरीके से प्रस्तुतिकरण किया ।महान सम्राठ पृथ्वीराज की वीरता एवं शब्दभेदी बाण चलाने की कला को भावपूर्ण प्रर्दशन नाटक के माध्यम से किया गया । वही पैरेन्टस के लिये आयोजित कम्पटीशन में अनुराधा पाण्डेय ने जीत दर्ज की ।

कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्री डा दया शंकर मिश्रा ने कहा कि पौराणिकता व प्रकृति संरक्षण पर आधारित प्रस्तुतियाँ एक अलग संदेश दे रही हैं, जिससे मानव-समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि स्कन्द गुप्ता ने विद्यार्थियों की संवाद योजना व वेशभूषा की सराहना की। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति पाण्डेय ने आए हुए अतिथियों व कार्यक्रम समन्वय के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर रामनगर थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय, अर्बन स्कूल के डायरेक्टर स्कन्द गुप्ता, डा राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डा मधुकर पाण्डेय, चन्दन यादव व भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिशंकर सिन्हा, राष्ट्रीय महासचिव मस्तराम मिश्रा, मनोज कुमार, संजय श्रीवास्तव, डा अजीत कुशवाहा तथा विश्व हिन्दू महासभा विंध्याचल मण्डल के प्रभारी उमेश ओझा, रमन वर्मा अन्य गणमान्य पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अभिभावकगण, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ व कर्मचारीयों के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।