म्योरपुर/राजाराम
सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रासपहरी के एक युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगा लिया जानकारी के अनुसार लाल बहादुर पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद लगभग 30 वर्ष ने शुक्रवार को शाम को खाना आकर रोज की भांति अपने कमरे में लाल बहादुर सोने चला गया।और दोनों तरफ का दरवाजा बंद कर फांसी लगा लिया जब सुबह हुआ तो घर वालों ने देखा कि दरवाजा नहीं खुल रहा है तब खिड़की किसी तरह से खोल कर देखा गया तो कमरे में लाल बहादुर एक रस्सी के सहारे लटका हुआ है और देखते ही घर के लोग दहाड़े मार कर रोने लगे आनन-फानन में किसी तरह से दरवाजा खोला गया। तत्पश्चात क्षेत्रीय थाना म्योरपुर को अवगत कराया गया वहीं थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचकर युवक की डेड बॉडी को उतरवा एवं पंचनामा भरकर पीएम हेतु दूध्धी भिजवा दिया।