Loading

सोनभद्र कार्यालय

रेणुकूट। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ओबरा विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर यादव के नेतृत्व में रेणुकूट पार्टी कार्यालय पर बूथ अध्यक्षों तथा सेक्टर प्रभारियों के साथ एक समीक्षा बैठक हुई, जिस में बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार में चहुँओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है सरकार का जुल्म और ज्यादाती बढ़ती जा रही है आने वाले समय में जनता सरकार को सबक सिखाएगी तथा हमें 350 प्लस सीटे देकर प्रदेश में माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएगी । अमरनाथ यादव ने कहा की जनता भाजपा के जुमलेबाजी को समझ चुकी है अब इस चक्कर में फँसने वाली नहीं है। नगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि हम भाजपा एवं आर एस एस की संप्रदायिकता के खिलाफ लड़ते रहे हैं और आगे भी संगठन को मजबूत कर के लड़ते रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता संगीत देव यादव, विधानसभा सचिव अजीम खान, गौरव वर्मा, अनवर खान नौशाद मियां, दीपक यादव, पंकज मौर्या, प्रियांशु गुप्ता ,भवन यादव, विशाल शर्मा ,किशन गुप्ता रियाज खान, शिवम विश्वकर्मा आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।