Loading

राजाराम/म्योरपुर

रासपहरी गांव में हुई घटना।

सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत बीजपुर- मुर्धवा मार्ग रासपहरी गांव के समीप मैजिक गाड़ी पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी तथा दो व्यक्ति घायल हो गए जानकारी के अनुसार रंजीत गुप्ता पुत्र भगवान गुप्ता उम्र 24 वर्ष की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक आबिद पुत्र जावेद 22 वर्ष व नेहरू गुप्ता पुत्र तुलसीराम 55 वर्ष निवासी म्योरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा म्योरपुर सीएससी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद नेहरू गुप्ता की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर दिनेश कुमार चतुर्वेदी द्वारा जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजवा दिया शनिवार को नेहरू गुप्ता अपने भतीजे रंजीत व ड्राइवर अरविंद के साथ अपने ही मैजिक गाड़ी से सब्जी लेने मंडी में जा रहा था कि रासपहरी गांव के समीप गाड़ी का स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण मैजिक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे रंजीत बीच में ही दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई तथा 112 नंबर सूचना देने पर तत्काल पहुंची जिससे घायलों को सीएचसी में लाया गया ।