Loading

किशन पाण्डेय सोनभद्र

रेणुकूट(सोनभद्र)। जनपद में 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को पूरे नगर में हर्षोल्लास एवम धूम धाम के साथ मनाया गय। रेणुकूट के विद्यालयों में राजकीय संस्थानों में रेलवे स्टेशन पर रेणुकूट पुलिस चौकी पिपरी थाना रिहंद बांध नगर पंचायत रेणुकूट एवं नगर पंचायत पिपरी में अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया गया। डीसी लेविस मेमोरियल स्कूल रेणुकूट में प्रबंधक जय सिंह, संत एबीआर पब्लिक स्कूल प्रबंधक आशीष सिंह वहीं सोनांचल स्कूर के प्रबंधक ने तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान तथा देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। रेणुकूट के लगभग सभी विद्यालयों में अलंकरण कार्यक्रम हुआ एवं विद्यालय में शिक्षक एवं अभिभावकों के उपस्थिति में 10 सदस्यीय छात्र परिषद का गठन हुआ। इस कार्यक्रम में अभिभावक तथा विद्यालय के शिक्षक प्रबंधक प्रधानाचार्य जिसमें प्रबंधक आशीष सिंह व्यवस्थापक मुकेश सिंह शिक्षा डायरेक्टर आकाश सिंह, चिंता कुशवाहा उपस्थित रहे। इसी क्रम में नगर के समस्त बैंकों में भी समयानुसार ध्वजारोहण हुआ रेणुकूट बिरला मार्केट स्थित इंडियन बैंक में प्रातः 9:30 बजे शाखा प्रबंधक दिलीप सिंह शेखावत ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। प्रबंधक शेखावत ने इंडियन बैंक के आज ही के दिन चेन्नई में स्थापना होने के विषय में बताया प्रबंधक ने बताया कि इंडियन बैंक में 117 वां वर्ष मनाया जा रहा है तथा बैंक वह बैंक शाखा बैंक नियम ग्राहकों से बैंक के संबंध आदि विषय में प्रमुखता से बताया ध्वजारोहण के समय बैंक में बैंक कर्मी एवं नगर के गणमान्य तथा खाताधारक उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रुप से बाबू राम मौर्य अशोक सिंह अनिल सिंह जितेंद्र कुमार सिंह बृजेश जी और आनंद कुमार बैंक कर्मी एवं अखिलेश मिश्रा विनय कुमार काजू अन्य लोग उपस्थित रहे।हिंडालको प्रगतिशील मजदूर सभा रेणुकूट एवं आदित्य बिरला केमिकल एप्लाइज यूनियन मैं अध्यक्ष कामरेड लल्लन राय ने भी ध्वजारोहण किया।