सोनभद्र-: समाज की समृद्धि हेतु नशा उन्मूलन जरूरी: समर्थ गुरु रामदास जी

 सोनभद्र-: समाज की समृद्धि हेतु नशा उन्मूलन जरूरी: समर्थ गुरु रामदास जी

 221 total views

राजेश पाठक (राबर्टसगंज)

  • गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट नाको से जुड़े संत सनातन प्रेमियों ने सोनभद्र आगमन पर किया जोरदार स्वागत

सोनभद्र। देश के सुप्रसिद्ध संत समर्थ गुरु रामदास जी महाराज के तीन दिवसीय सोनांचल भ्रमण के प्रथम दिन बुधवार को गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे के नेतृत्व में संत सनातन संस्कृति से जुड़े लोगों द्वारा चंडी होटल पर पहुंचते ही हर हर महादेव के गगनभेदी नारों के साथ महाराज जी को फूल मालाओं से जोरदार स्वागत, बंदन और अभिनंदन किया गया। तदोपरांत वाहनों के काफिले के साथ शीतला माता मंदिर में महाराज जी ने दर्शन पूजन किया और पंचमुखी महादेव मंदिर पहुंच भूत भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर वही न्यास से संबंधित लोगों को देश, कॉल और समाज की समृद्धि हेतु नशा से विरत रहने की परी संकल्पना को साकार रूप प्रदान करने हेतु अपने अमृत वाणी से उपदेशित किया। इस दौरान पंचमुखी मंदिर के महंत की ओर से समर्थ गुरु रामदास जी महाराज का सारस्वत सम्मान किया गया। ट्रस्ट की ओर से भी संस्थापक रवि प्रकाश चौबे, राष्ट्रपति एवं राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, शिक्षाविद व पत्रकार प्रमोद चौबे और समाज सेविका रुबी गुप्ता द्वारा गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट की ओर से स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम भेंट कर तथा माल्यार्पण कर महाराज जी का भव्य एवं सुसंस्कार युक्त अभिनंदन किया गया। स्वामी समर्थ रामदास जी महाराज ने सभी उपस्थित जन समुदाय के बीच प्रसाद वितरित कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया और अमर गुफा तथा रात्रि विश्राम हेतु ग्राम वासी सेवा आश्रम चोपन के लिए भक्तों के साथ प्रस्थान कर गए। इस मौके पर महंत लक्ष्मण दास जी, स्वामी राम पुरी जी महाराज, कृष्ण केशव दास जी, गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे , अनुपम त्रिपाठी, सौरभ कांत पति तिवारी, नीतीश चतुर्वेदी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश द्विवेदी, भाजपा नेता अमरेश त्रिपाठी, रजनीश रघुवंशी, राजेश अग्रहरि, रुबी गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, संदीप चौबे, आलोक जी, दिनेश सिंह समेत भारी संख्या में संत, संस्कृति और पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *