जयप्रकाश वर्मा/करमा
सोनभद्र। मां विंध्यवासिनी इंटरमीडिएट कालेज पापी सोनभद्र के प्रबंध समिति का चुनाव बुधवार को अयोजित किया गया। जिसमें प्रबंधक हेतु सर्वजीत सिंह कुशवाहा अध्यक्ष पद हेतु कृपाशंकर कोषाध्यक्ष राम सजीवन उपाध्यक्ष राम सुधार मौर्य उप प्रबंधक राम अवध को विजई घोषित किए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक डॉक्टर भगवान दास पाल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज खैरपुर एवं चुनाव अधिकारी बृजेश चौबे आर एन आर बी इंटर कॉलेज का अमोखर की उपस्थिति में सभी कार्यवाही पूर्ण की गई।प्रधानाचार्य सरोज कुमार मौर्य ने बताया कि प्रबंधक पद हेतु सर्वजीत कुशवाहा को 23 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी डॉक्टर चंद्रशेखर मौर्य को 21 मत प्राप्त हुए । अध्यक्ष पद के लिए कृपाशंकर मौर्य को 27 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नंद कुमार सिंह को 17 मत प्राप्त हुए ।कोषाध्यक्ष पद के लिए राम सजीवन को 28 मत जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार मौर्य को 14 मत प्राप्त हुए ।उपाध्यक्ष हेतु राम सुधार सिंह मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी के समस्त सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए।