Loading

अनिल कुमार अग्रहरि

डाला/सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र अन्तर्गत सलईबनवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगभग 26 वर्षीय अज्ञात युवक की अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में चोपन जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल अवधेश यादव ने बताया कि शनिवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे सलईबनवा रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर जाकर देखा गया कि लगभग 26वर्षीय युवक का प्लेटफार्म नंबर एक रेलवे लाइन के बीच गर्दन कटा हुआ शव पड़ा हुआ था। मौके पर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।मृतक के पास से किसी तरह का कोई कागजात नहीं मिलने से उसकी पहचान नही हो सकी है।