सोनभद्र-: सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश चौबे की मौजूदगी में शुभारंभ हुआ जन संपर्क यात्रा

 सोनभद्र-: सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश चौबे की मौजूदगी में शुभारंभ हुआ जन संपर्क यात्रा

 338 total views

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। सवर्ण आर्मी के सोनभद्र जिलाध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे ने जन संपर्क यात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा कि राजनीति में दलित वोट बैंक की राजनीति प्रारम्भ होने के बाद सवर्ण हाशिये पर चला गया है। भले ही वह कभी बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी एवं भाजपा की सरकार बनवाने में कामयाब रहा है लेकिन अब हालात यह है की सवर्ण मात्र वोट बैंक बनकर रह गया है। एस एससी, एस टी एक्ट जैसे काले कानून के कारण सवर्ण समाज लाचार एवं बेबस नजर आता है, इसके बावजूद भी सवर्ण समाज राजनैतिक पार्टियों के हार जीत में लगे हुए हैं। दूसरी बात यह है कि दलित वोट की लालच में राजनैतिक दल एस सी, एस टी एक्ट के दुरुपयोग होने की बात नही करता है, इसका सबसे बड़ा कारण यह माना जा रहा है कि अपनी राजनैतिक रोटी सेकने के लिए बने असंख्य क्षत्रिय, ब्राह्मण एवं सवर्ण संगठन अपनी दुकानें अलग अलग लगा कर बैठे हैं। सवर्णों के हक की बात ना तो कोई राजनैतिक दल ना ही कोई जातिवादी संगठन करता है। श्री चौबे ने कहा कि सर्वेश पांडे जिंदाबाद का मतलब किसी का मुर्दाबाद नही है, सवर्णों की बात करना किसी का विरोध नही है। सवर्णों की बात करना किसी का विरोध नही है। सवर्णो का प्रभाव कम हो रहा है एवं प्रभाव बना रहे इसी का प्रयास बिना किसी को नुकसान पहुंचाए सवर्ण आर्मी समाज को संगठित कर सवर्ण समाज के मौलिक अधिकार की रक्षा हेतु संकल्प यात्रा के माध्यम से हर सवर्ण को जागृत करने के लिए चलाई जा रही है कोई भी सत्ताधीश सवर्ण समाज का समर्थन चाहता है तो उसे अपने मैफेस्टो मे सवर्णो के मुद्दे को लेना होगा, तभी सवर्ण समाज उनका समर्थन करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *