सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। अपना दल एस के सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल ने जनपद सोनभद्र के सबसे बड़े मुद्दे जोकि यहां के विस्थापितों और स्थानीय बेरोजगारों से जुड़ा हुआ है जिसे लेकर सदन में मांग उठाई कि जनपद सोनभद्र में दर्जनों प्राइवेट एवं भारत सरकार के अधीनस्थ फैक्ट्रियां चलाई जा रही है मगर यही के विस्थापितों और स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा बाहरी लोगों को रोजगार के लिए महत्व दिया जा रहा है और यही का निवासी गरीब एवं अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग के लोगों को रोजगार न मिल पाने की वजह से यहां की स्थिति रोजगार को लेकर काफी पीछे है जनपद सोनभद्र में एनटीपीसी सोनभद्र व एनसीएल शक्तिनगर व अन्य परियोजनाएं संचालित हो रही है कोल इंडिया की पुनर्वास वह पद स्थापन की नीति के तहत नौकरी में स्थानीय लोगों का समायोजन नहीं किया जा रहा है जो कि काफी खेद का विषय है कुछ गांव में मुआवजा भी नहीं मिला वह विस्थापितों की नौकरी के मामले में केवल नाम मात्र की स्थिति है जिससे सोनभद्र का स्थानीय युवक रोजगार के लिए बाहर जाने को मजबूर है अपने ही जनपद में नौकरी न मिल पाने के कारण अत्यधिक मर्महित व व्यथित है जनपद के फैक्ट्रियों में बाहरी लोगों की नियुक्ति की जा रही है जिससे स्थानीय व्यक्ति भुखमरी के कगार पर हैं वह पलायन करने को मजबूर हैं जोकि गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सोनभद्र शैक्षणिक विकास व रोजगार के स्तर से बहुत पीछे है जनपद सोनभद्र के स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार दिलाने को लेकर एनटीपीसी सोनभद्र एनसीएल सिंगरौली में विस्थापित व बेरोजगारों को एक नीति बनाकर नौकरी दिलाने हेतु त्वरित निर्णय कराया जाए जिससे यहां की गरीब जनता सदैव आपकी आभारी रहेगी। उन्होंने सरकार की ऐतिहासिक बजट की भी सराहना की जोकि गरीब किसान बेरोजगार नौजवान के हित में है।