सोनभद्र-: सांसे हो रही कम आओ वृक्ष लगाएं हम, एनटीपीसी विद्युत विहार आवासीय परिसर में हुआ वृक्षारोपण अभियान

 सोनभद्र-: सांसे हो रही कम आओ वृक्ष लगाएं हम, एनटीपीसी विद्युत विहार आवासीय परिसर में हुआ वृक्षारोपण अभियान

 229 total views

अमरेश मिश्रा-(शक्तिनगर)

शक्तिनगर (सोनभद्र) 11 जुलाई। यूपी वन महोत्सव आयोजन के तहत एन टी पी सी सिंगरौली के सौजन्य से विद्युत विहार आवासीय परिसर स्थित विभिन्न पार्कों व खाली पड़े जमीनों पर रविवार को एनटीपीसी नगर अनुरक्षण विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियो ने कई दर्जन फलदार व औषधीय पौधरोपण कर जनमानस में वृक्षों की महत्ता का संदेश दिया। उक्त कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक सिविल अनुरक्षण सुदीप मन्ना ने पौधरोपण पश्चात अपने संबोधन में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपने आसपास फलदार व औषधीय नीम, पीपल, जामुन, आम जैसे पेड़ लगाने का आग्रह किया । उन्होंने धरती पर औद्योगिक विस्तार में हो रहे जंगलों वनों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण पर पड रहे विपरीत प्रभाव व कोरोना महामारी के दूसरे लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मरते लोगों की याद दिलाते हुए सांसो की डोर बनाए रखने हेतु धरती को हरा-भरा करने के प्रति आम जनता को भी सांसे हो रही कम आओ वृक्ष लगाएं हम का संकल्प लेने का आह्वान किया। उक्त अवसर पर एजीएम सुदीप मन्ना, सुधीर राणा, एस के सिंह, एस कुशवाहा, के यादव,लक्ष्मीनारायण व साहिल मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *