Loading

सर्वेश शुक्ला/चोपन

सोनभद्र-: साधन सहकारी समिति मुसहा में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, प्रारम्भ में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उनके फोटो पर माल्यार्पण कर समिति का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि जिला महामंत्री अमरनाथ सिंह द्वारा सभापति का शपथ ग्रहण कराया उसके उपरांत सभापति द्वारा सभी संचालक का शपथ ग्रहण कराया गया, सेवा निवृत्त सचिव बैकुंठ नाथ शुक्ल, द्वारा समिति को बी पैक्स के रूप में परिवर्तन के बारे में अपना विचार व्यक्त किया, इस मौके पर समिति के संचालक सहित श्रवण सिंह संजय पाठक विनोद पटेल सर्वेश शुक्ल यादवेंद्र शुक्ल विनोद पांडेय मनोज शुक्ल सत्यनारायण पाठक राघवेंद्र शुक्ल राजकुमार कोल सुदामा यादव रविचंद्र पंकज उपाध्याय अशोक सिंह के साथ बहुत संख्या में लोग रहे संचालन लक्ष्मी नारायण झा ने किया और अंतिम में सचिव आज़ाद हिंद भारती ने सभी का आभार ब्यक्त किया।