Loading

सोनभद्र कार्यालय

सोनभद्र। शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी टीके शिबू के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में एक दिवसीय जागरूकता शिविर ग्राम सेन्दुरी में आयोजित हुआ। इस दौरान उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पंडीत दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी। जन जागरूकता शिविर में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार, लीड बैंक प्रबन्धक अरूण कुमार पाण्डेय व लीड बैंक के रामजी मिश्रा ने स्थानीय स्तर पर उद्योग स्थापित करके रोजगार का अवसर प्राप्त करने पर बल दिया। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की इकाईया स्थापित करने के लिए प्रचार साहित्य उपलब्ध कराते हुए 117 उद्योग समूहो में से किसी भी उद्योग को स्थापित करते हुए स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करने व लोगो को रोजगार दिलाने की बात कही। उन्होने ग्राम प्रधान सेन्दुरी राजेन्द्र प्रसाद मौर्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य जय प्रकाश मौर्य से अपेक्षा किया की वे गाॅव के 25 लोगों के समूह की सूची प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध कराये जिससें सेन्दुरी गाॅव में ही कैम्प लगाकर प्रशिक्षण दिलाकर प्रशिक्षितों को बैंक से वित्त पोषित कराकर रोजगार के अवसर को बढ़ाया जाय। जागरूकता शिविर में स्थानीय नागरिकों सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहें।