Loading

रामप्रवेश गुप्ता बीजपुर

बीजपुर(सोनभद्र)। एनटीपीसी रिहंद परियोजना के आवासीय परिसर स्थित सेंट जोसफ चर्च में रविवार की मध्य रात्रि क्रिसमस का पर्व पारम्परिक तौर तरीके से प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सेंट जोसेफ चर्च रिहन्दनगर‌ में हर वर्ष क्रिसमस की तैयारियां की जाती है चर्च के वर्तमान पुरोहित श्री बैपटिस्ट डिसूजा ने 24 दिसंबर की रात्रि विशेष पूजन के साथ ईसा मसीह के जन्म, उनका जीवन दर्शन और उनका समाज के दुर्बल असहायों के लिए त्याग एवं समाज में उस समय व्याप्त बुराईयों के उन्मूलन में उनके प्रयासों के बारे प्रकाश डाला।कार्यक्रम में ग्रामीण जनसमूह के साथ रिहंद परियोजना आवासीय परिसर के तमाम लोग उपस्थित रहे। मध्य रात्रि होने के कारण प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय मय हमराह जवानों संग सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर मौजूद रहे । 25 दिसंबर सुबह नौ बजे विशेष पूजन का आयोजन किया गया सेंट जोसेफ चर्च के साथ ही इस वर्ष विद्यालय में भी क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में क्रिसमस ट्री व सांता क्लॉज विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र था।