सोनभद्र-: सेवा समर्पण संस्थान की पहल पर राजभवन में महामहिम की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

 सोनभद्र-: सेवा समर्पण संस्थान की पहल पर राजभवन में महामहिम की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

 226 total views

विक्की यादव/सोनभद्र

● वनाधिकार कानून की हुई समीक्षा

सोनभद्र । सेवा समर्पण संस्थान के सदस्य एवं सोनांचल के प्रखर समाजसेवी आलोक चतुर्वेदी ने बुधवार को इस संवाददाता से बातचीत करते हुए कहां कि जल, जमीन और जंगल के अधिकार की समीक्षा उत्तर प्रदेश के राज भवन में हुई । उन्होंने यह भी बताया कि सोनभद्र के साथ- साथ प्रदेश के आदिवासी वाहुल्य ठीक है जनपदों के जल, जंगल,जमीन आदिवासी, बनवासी, गिरीवासी समाज के हित को ध्यान में रखते हुए वनाधिकार कानून की समीक्षा बैठक राजभवन लखनऊ में हुई। इस दौरान राज्यपाल ने वन विभाग, राजस्व विभाग व समाज कल्याण विभाग को यह आदेशित किया कि सेवा समर्पण संस्थान उत्तर प्रदेश के साथ समन्वय स्थापित कर किसी भी दशा में 15 मई तक सभी के दावे प्राप्त कर सत्यापन करते हुए बनाधिकार पट्टा वितरण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाए। उन्होंने संबंधितों को 15 नवंबर जनजाति गौरव दिवस के पूर्व तक तेरहो जनपदो में पट्टा वितरण की कार्रवाई पूर्ण कर लिए जाने हेतु निर्देशित किया है। बैठक में प्रतिभाग कर लौटे आलोक चतुर्वेदी ने बताया कि समीक्षा बैठक में महामहिम ने प्रथम चरण में जनपद सोनभद्र के बभनी विकासखंड को मॉडल के रूप में 15 मई तक दावा सत्यापन की कार्रवाई पूर्ण किए जाने की बात कही है। बैठक में सेवा समर्पण संस्थान के सह संगठन मंत्री आनंद जी, राज्यपाल के सचिव महेश गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता दुबे, सचिव वन आशीष तिवारी, विशेष सचिव समाज कल्याण रजनीश चंद,सेवा समर्पण संस्थान आलोक कुमार,समाज कल्याण जनजाति विकास निदेशक डॉ प्रियंका वर्मा , वन प्रभाग रेणुकूट के वनाधिकारी मनमोहन मिश्रा, वनाधिकारी ओबरा प्रखर, उप जिलाधिकारी दुद्धी प्रमोद कुमार, एससी एसटी आयोग के पूर्व सदस्य रामसेवक, समाज कल्याण अधिकारी सोनभद्र रमाशंकर समेत कुल 15 प्रतिनिधियों ने शिरकत किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *