अर्पित दुबे कर्मा (केकराही)
सोनभद्र। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलेश दुबे के स्तुति पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री इंजीनियर प्रिंस मिश्रा के द्वारा सौरव यादव को उत्तर प्रदेश का प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया ।
सौरभ यादव लखनऊ के रहने वाले हैं इनकी प्रदेश ने युवाओं में अच्छी पकड़ है बाल्य काल से ही समाजसेवी प्रवृत्ति के रहे हैं।युवाओं के प्रेरणा स्रोत सौरभ सदैव समाज हित का कार्य करते रहे हैं समाज के प्रति इनकी समाजसेवी विचारधाराओं को संज्ञान में लेते हुए इंजीनियर प्रिंस मिश्रा ने इनको देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का संगठन मंत्री नियुक्त किया है जल्द ही उत्तर प्रदेश के हर जनपद में तेजस्वी युवा समिति की जिला इकाई का गठन किया जाएगा सौरभ जी ने बताया कि तेजस्वी युवा समिति युवाओं के कल्याण के लिए सदैव समर्पित भाव से कार्य करती रही है और करती रहेगी। युवावों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चला कर, युवावो को नशामुक्त किया जायेगा, बेरोजगार युवावो के लिये रोजगार उपलब्ध कराने के लिये संगठन द्वारा हर संभव प्रयास किया जायेगा। गरीब युवावो की मदद किया जायेगा संगठन द्वारा। गांव, क्षेत्र, जनपद व राज्य की समस्यावो को सज्ञान में लेकर उसको दूर करने के लिये प्रतिबद्ध है तेजस्वी संगठन।