म्योरपुर (संवाददाता राजाराम)
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत स्थानीय नये ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास दूध्धी विधायक रामदुलार सिंह गोड़ द्वारा किया गया। वहीं स्थानीय ग्राम पंचायत में नए ग्राम पंचायत भवन निर्माण का स्वीकृतिमिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक द्वारा विधि पूर्वक पूजन अर्चना के साथ नये पंचायत भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया और विधायक ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार गांव के विकास हेतु प्रयासरत है गांव में ग्रामीणों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित है जिसका लाभ भी ग्रामीणों को मिल रहा है नये पंचायत भवन का निर्माण हो जाने के बाद ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा एडियो पंचायत काशीराम ठाकुर ने बताया कि पंचायत भवन की निर्माण हेतु स्वीकृति मिल गई हैं। जो राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज योजना के तहत पंचायत भवन का निर्माण होना है इसकी लागत 21 लाख 40 हजार रुपए है ग्राम पंचायत द्वारा इसका निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान म्योरपुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़, ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल, प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, पन्नालाल जायसवाल, सोना बच्चा अग्रहरि, दीपक सिंह, इरफान अहमद, अंकित जायसवाल, होरीलाल पासवान, जितेंद्र अग्रहरि इत्यादि लोग मौजूद रहे।