सोनभद्र-: स्वर्गीय गोविंद शरण सिंह के स्मृति में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

 सोनभद्र-: स्वर्गीय गोविंद शरण सिंह के स्मृति में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

 319 total views

(अर्पित दुबे,ककराही)

सोनभद्र। स्थानिय क्षेत्र में 14 मार्च को जनसत्ता दल द्वारा ग्रामसभा मदार में शरद सिंह व विंध्य युवा संगठन के अगुवाई में स्वर्गीय गोविंद शरण सिंह के स्मृति में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मैक्स ट्रामा सेंटर वाराणसी के डॉ ए.के. यादव, डॉ. जावेद रहमान, डॉ. राज कुमार सिंह और उनके सहयोगियों के देख-रेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही जनसत्ता दल लोकतांत्रिक द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे गुलाब सिंह कतवरिया, नरेंद्र सिंह महुलिया, धर्मदेव सिंह कतवरिया, शरद सिंह मदार, एवम् अनुराधा शुक्ला आदि लोगो ने सक्रिय सदस्यता ग्रहण किया। जिसका शुभारंभ जनसत्ता दल के जिला अध्यक्ष हरदेव सिंह के द्वारा स्वर्गीय गोविंद शरण सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया और इस कार्यक्रम मे सबसे अधिक सहयोगी रहे कोषाध्यक्ष अनिल सिंह एवम जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह। उपस्थित लोगो में मीडिया प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, आर.के. यादव, जिला सचिव हिमांशु, जिला सचिव कार्यालय कौशल सिंह, नगवा ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सोनू सिंह एवं उपाध्यक्ष प्रभावती देवी, छात्र संघ के जिला अध्यक्ष निल प्रताप सिंह, गौरव शुक्ला, डीपीएस स्कूल रावर्टसगंज से विनय, न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल के केकराही से राहुल और उनके सहयोगी न्यू उपकार हॉस्पिटल केकराही से अर्पित दुबे, जी.ए.के. कंप्यूटर कटपुरवा से अजय जी सोनभद्र पैथोलॉजी से मिथिलेश, जनता जनरल स्टोर से दीपू, गांव के सम्मानित बृजेश पांडेय आदि सैकड़ों ग्रामीण रहे मौजूद। जिसमे लगभग 250 लोगों का स्वस्थ परिक्षण आदि किया गया।

जिससे ग्राम सभा के लोग बहुत प्रफ्फुलित हुए और भविष्य में रोगों से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ी, कार्यक्रम के समापन में पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया गया एवम सभी ग्राम वासियों के स्वास्थ के लिए निःशुल्क दवा की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित हुआ, इस कार्यक्रम के दौरान शिखा सिंह पुत्री स्वर्गीय गोविंद शरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते समय भाऊक हो गई साथ ही स्वजनों ने उनको याद कर उनके प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि व्यक्त किया और कहां उनके बताए रास्तों पर चलने का प्रयास करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाये, जय जनसत्ता जय रघुराज जय हरदेव सिंह।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *