Loading

सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय

घोरावल (सोनभद्र)। स्थानीय घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पांडेय ग्राम पंचायत में जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवें दिन शुक्रवार को तीन लीग मैच खेले गए, जिसमें स्वर्गीय जामवंती पाण्डेय महुआंव पाण्डेय की टीम ने उसरी की टीम को और स्वर्गीय जामवंती पाण्डेय महुआंव पाण्डेय की टीम ने कोरट की टीम को व तीसरा मैच स्वर्गीय जामवंती पाण्डेय महुआंव पाण्डेय व करीबरांव के बीच खेला गया। जिसमें महुआंव पाण्डेय की टीम सभी टीमों को पराजित कर विजेता बनी। प्रथम लीग मैच स्वर्गीय जामवंती पाण्डेय महुआंव पाण्डेय व उसरी की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें महुआंव पाण्डेय ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। फिल्डींग के लिए उतरी उसरी की टीम। महुआंव पाण्डेय के खिलाड़ियों ने निर्धारित 8ओवरों में 115रन बनाए। इसके बाद 115रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी उसरी की टीम ने 58 रन ही बना सकी। मैन आफ द मैच गोलू धर द्विवेदी रहे।महुआंव पाण्डेय की टीम की तरफ से लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 54 रन व एक विकेट का योगदान दिया। दूसरा लीग मैच स्वर्गीय जामवंती पाण्डेय महुआंव पाण्डेय और कोरट की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें कोरट की टीम ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले महुआंव पाण्डेय की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर मे 112 रन बनाए। जबाब में कोरट की टीम ने 6 विकेट खोकर 35 रन ही बना सकी।मैन ऑफ द मैच महुआंव पाण्डेय टीम के गोलू धर द्विवेदी रहे, ।जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाए।
तीसरा मैच स्वर्गीय जामवंती पाण्डेय महुआव पांडये व करी बराव के बीच खेला गया।जिसमें महुआव पांडेय ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया ।यह मैच निर्धारित 6 वोवर में 114 रनो का लक्ष्य दिया जवाब में करी बराव की टीम 40 रन ही बना सकी ।इस मैच के मैन ऑफ द मैच शानदार शतक 14 छक्केऔर 4 चौके 103 रन की पारी खेली गोलू धर द्विवेदी। कार्यक्रम का संचालन और कमेंट्री रामकेश ने किया।इस मौके पर जगदीश शर्मा, कमलेश धर द्विवेदी, दीपक शर्मा, रामकेश कुशवाहा, अभिषेक धर, निखिल धर द्विवेदी, जयप्रकाश शर्मा, प्रेरितधर द्विवेदी, आलोक द्विवेदी, गुड्डू इत्यादि मौजूद रहे।