सोनभद्र-: स्वर्ण आर्मी ने परशुराम जयंती पर मुख्यालय पर निकाली रैली

 सोनभद्र-: स्वर्ण आर्मी ने परशुराम जयंती पर मुख्यालय पर निकाली रैली

 355 total views

सोनभद्र। सवर्ण आर्मी जनपद सोनभद्र परशुराम जयंती पर रैली निकाली गई जिसमे संजय पाठक श्याम बिहारी पाठक लालबहादुर पाठक पूर्व प्रधान मनोज पाठक नीरज पाठक शिवम पाठक सतीश कुमार आकित कुमार तेजाबली शुक्ला मुख्य रहे कयाक्रम मे बोलते हुए सवर्ण आर्मी के जिला अध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे ने कहा कि पौराणिक कथा के अनुसार भगवन परशुराम तीर चला कर गुजरात से लेकर केरल तक समुद्र को पीछे धकेलते हुए नई भूमि का निर्माण किया इसी कारण कोकड़ गोवा और केरल मे भगवन परशुराम बड़नीय है वे भार्गव गोत्र के सबसे आज्ञाकारी संतानो में से एक थे जो सदैव अपने माता पिता गुरुजन की आज्ञा पालन करते थे परसुरम दो शब्दो से मिलकर बना है पराशु अर्थात कुल्हाड़ी तथा राम इन दो शब्दो को मिलाने पे कुल्हाड़ी के साथ राम अर्थ निकलता है जेसे राम विष्णु के अवतार हैं उसी प्रकार भगवान परशुराम भी विष्णु के अवतार हैं इसी लिय परसुराम को भी विष्णु श्री राम के समान ही शक्ति शाली माना गया है जिला संयोजक एस एन तिवारी ने कहा कि सवर्ण समाज आज राजनिक सामाजिक आर्थिक रुप से सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है जी सम्मान पहले था आज नही है इसका सबसे बड़ा कारण सवर्ण समाज संगठित नही है आज सवर्ण समाज के लोग राजनीक चाटुकारी मे लगे है समाज के मौलिक अधिकार हेतु कोई बात नहीं कराता है सवर्ण समाज के लोग एससी एसटी एक्ट के कारण दहासत में जी रही है आए दिन फर्जी एससी एसटी एक्ट में निपराद जेल जा रहें हैं वर्ग विशेष को मुआवजा राशि भी सरकार द्वारा दिया जाता है हम सब को संगठीत हो कर विरोध कराना चाहिए तभी समाज का कल्याण होगा अह बात माने इस बात से सरकार मुंह नही मोड सकती है की आरछन के कारण गृह युद्ध करायेगा ७५ सालो से समाज का शोषण किया जा रहा है सवर्ण समाज के नेता जो सदन में भेजे जाते हैं वह अपने समाज की बात नहीं करते हैं जबकि दूसरे वर्ग के लोग पार्टी लाइन से हट कर अपने समाज की बात करते हैं अपने समाज के साथ है परन्तु मेरे समाज के नेता अपने समाज के विरुद्ध बिलो का मेज धप थपा के स्वागत करते है इसी कारण से आज सवार्ब समाज हसिये पे है हमें संगठित होकर समाज के साथ हो रहें शोषण का विरोध करना है जाती गत आरक्षण के कारण सवर्ण समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों जिनको ९० नंबर मिला है उनका एडमिशन नहीं होता जबकि दूसरे वर्ग का बच्चा ३० नम्बर पा के एडमिशन पा रहा है आरक्षण प्रतिभा का हत्या कर रहा है समाज में इक वर्ग के प्रति नफरत फैल रही है यह बात से इस तरह सरकार मुंह नही मोड सकती है आरक्षण गृह युद्ध करायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *