विक्की यादव/सोनभद्र
ओबरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के परम सम्माननीय संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 35 वीं पुण्यतिथि “पत्रकारिता दिवस” के रूप में धूमधाम से ओबरा स्थित किड्स केयर इंगलिश स्कूल शारदा मंदिर रोड पर मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला ईकाई की ओर से ओबरा तहसील क्षेत्र में किया गया गया। गौरतलब है कि कार्यक्रम में जिला ईकाई के सभी पदाधिकारियो एवं ओबरा ईकाई के सभी पदाधिकारी गण, सम्मानित सदस्यगण व ओबरा नगर के सभी सम्मानित प्रतिष्ठित पत्रकार भाई उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए। पंजीकरण संख्या 1153/86 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, उ०प्र० जनपद इकाई-सोनभद्र। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ०प्र० का संक्षिप्त परिचय 1- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ०प्र० की स्थापना दिनांक- 08 अगस्त 1982 को गढ़वार बलिया में कुछ स्थानीय पत्रकारों को लेकर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष स्व0 बाबू बालेश्वर लाल ने की थी।
2- संस्थापक अध्यक्ष स्व0 बालेश्वर लाल ने ग्रामीण आंचल के पत्रकारों की दशा दिशा में सुधार लाने हेतु ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ०प्र० का गठन किया। 3-पोस्ट कार्ड हर जनपद में जिला संवाददाताओं के नाम व अखबार व समाचार पत्र के संवाददाताओं को भेजकर इस संगठन को खड़ा किया जो आज देश व प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। 4- नारायणपुर मिर्जापुर जनपद में आयोजित चुनार पत्रकार संघ का विलय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में करने के लिए पूज्य बाबू जी दिनांक-26 मई 1987 को आने वाले थे लेकिन तबीयत खराब होने के कारण नहीं आ सके और दिनांक 27 मई 1987 को उनका आकसमिक निधन हो गया। 5- एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष स्व० बाबू बालेश्वर लाल के निधन के उपरान्त लखनऊ में आयोजित प्रदेश की बैठक में जिलाध्यक्षों व एसो0 के सम्मानित सदस्यों ने उनके बड़े पुत्र वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार को एसो० का प्रदेश अध्यक्ष पद की वर्ष 1987 में ही कमान सौंप दी तबसे आज तक वे निर्विरोध अध्यक्ष हर प्रदेश सम्मेलन में चुने जा रहे हैं हाल ही में चित्रकूट में उन्हें पुनः सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी में चुन लिया गया। वर्ष 27 मई 1987 से ही पूज्य बाबू जी की पूण्यतिथि प्रदेश के हर जनपद में मनायी जा रही है। उसी कड़ी में आज उनकी 35वीं पुण्यतिथि प्रदेश के हर जनपद व हर तहसीलों में मनायी जा रही है। 6- संयुक्त जनपद मिर्जापुर के एसो० के अध्यक्ष अजय भाटिया रहे तत्पश्चात विभाजन के बाद सोनभद्र के भी जिलाध्यक्ष रहे। वर्तमान में प्रदेश इकाई में माननीय सदस्य हैं। 7- तत्पश्चात कमलेश कमल सोनभद्र के जिलाध्यक्ष रहे व 2001 से वर्तमान में सुधाकर मिश्र सोनभद्र के जिलाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। 8- सोनभद्र जनपद के चारों तहसीलो घोरावल रावर्टसगज, ओबराय दुद्धी में तहसील इकाईया कार्यरत हैं व मो० पर सोनभद्र जनपद इकाई व तहसील इकाईयों का एसो० ग्रुप संचालित है। सोनभद्र में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष स्व्.बाबू बालेश्वर लाल की ३५ वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष स्व.बालेश्वर लालजी की ३६वीं पुण्यतिथि जनपद ईकाई सोनभद्र के जिलाध्यक्ष सुधाकर मिश्र की अध्यक्षता में ओबरा स्थित किड्स केयर इंगलिश स्कूल डिग्री कालेज रोड ओबरा पर बडे़ धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रानमती देवी अध्यक्षा,आदर्श नगर पंचायत ओबरा व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, कवि, समाजसेवी नरेन्द्र नीरव जी थे। अन्य अतिथियो मे सर्व अजयकुमार भाटिया “निर्भीक” प्रान्तीय सदस्य ग्रा. प. एसो उ .प्र.व पूर्वांचल मीडिया क्लब प्रेस क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय, निदेशक के. सी. सी. इंगलिश स्कूल ओबरा अमरदीप सिंह. वरिष्ठ पत्रकार व कार्यक्रम के सफल संचालक प्रमोद कुमार चौबे आदि रहे। मां सरस्वती देवी व स्व.बालेश्वर लाल के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों का बैज अलंकरण, फाईल वितरण किया गया। ग्रामीण व शहरी पत्रकारिता का स्वरूप कल आज व कल क्या होगा? विषयक गोष्ठी भी आयोजित की गयी सभी ने अपने-अपने विचार रखे।मुख्यवक्ता व विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र नीरव जी ने विस्तार सेइस विषय पर प्रकाश डाला, उसके बाद विवेक कुमार पाण्डेय, अजय बिहारी सिंह, राम प्यारे सिह, अमरदीप सिंह, संचालिका (के सी सी) जसकीर्ती सिंह, मनोज तिवारी, आदि ने विचार रखा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का संक्षिप्त परिचय सभी के स्वागत के बाद जिलाध्यक्ष सुधाकर मिश्र ने रखा, तत्पश्चात अजय कुमार भाटिया ने विस्तार से एसोसिएशन के स्थापना से लेकर आज तक के संगठन का स्वरूप रखा।
पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष का अंग वस्त्रम व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर जिलाध्यक्ष ने व जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह तनेजा ने मुख्य व विशीष्ट अतिथि के हाथो सम्मानित किये।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य के सी सी, सुनील गुप्ता, मनोज तिवारी, रामप्यारे सिंह, सुमन तिवारी पूर्वतहसील अध्यक्ष, जगदीश तिवारी, ईश्वर प्रसाद, जोगेन्द्र सिंह, राजेश पाठक जिला उपाध्यक्ष, अजय बिहारी सिह, नीरज पाठक व गायत्री परिवार के राम प्यारे सिह, के .सी. सी. विद्यालय संचालिका जसकीर्ति सिंह, अंगद सिंह, शशांक तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।